तिसरी प्रखंड में लड़की भगाने के बढ़ रहे है मामले, पुलिस लापरवाह
- परिजनों के द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद भी नही हो रही है कोई कार्रवाई
गिरिडीह। तिसरी थाना के खिजुरी पंचायत के धावाटांड़ गांव से दो सप्ताह पूर्व रात को घर से किशोरी को बहला फुसला कर गांवा थाना क्षेत्र के बिरनी के युवक द्वारा भगा कर ले जाने के मामले में अब तक पुलिस किशोरी की बरामद नहीं कर पाने से पीड़ित के पिता थाना के रोज चक्कर काट रहे है। किशोरी के पिता ने बताया कि बीते 18 नवम्बर को तिसरी थाना में आवेदन दिए थे। मेरी पुत्री व भगाने वाला युवक का कुछ पता नही चल सका है। पहले भी कई बार तिसरी थाना आकर गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई फायदा नही हुआ है।
तिसरी थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार पीड़ित के पुत्री की उम्र 16 वर्ष है। पुत्री अपने मामा घर बिरनी आया जाया करती थी। इस दौरान वहीं के एक लड़का चंदन कुमार से मित्रता हो गई। मेरे घर के आस-पास भी मंडराता था इसकी सूचना मिलने पर दोनो को डांट फटकार किया गया था। इसके बाद भी गांव के ही एक दो युवकांे के सहयोग से बीते 17 नवम्बर की रात को उनकी पुत्री को बहला फुसला कर शादी करने के नियत से लेकर भाग गया। साथ में मेरे घर से सत्तर हजार के जेवरात व पचास हजार नगदी लेकर गई है। किशोरी के पिता ने कहा कि उनकी पुत्री की उम्र 18 वर्ष नही हुई है। तिसरी थाना में पुलिस द्वारा मुझे समझौता के लिये कहा जाता है। मुझे समझोता नही करना है मुझे न्याय चाहिये।
इस मामले का निष्पादन पुलिस अभी कर भी नही पाई थी कि फिर दूसरी घटना का अंजाम इसी धावाटांड़ गांव में हो गई। उक्त गांव से एक युवती को लेकर गांव के ही एक युवक लेकर भाग गया है। दूसरी घटना को लेकर पीड़ित के परिवार तिसरी थाना पहुंचे है। हालांकि दो मामले में लड़का लड़की स्वजाति है। इस बार लड़की बालिग है और पहले वाली लड़की नाबालिक बताई जा रही है। दुसरी बार गांव में लड़की को भगाकर ले जाने पर अशांति ब्याप्त है। पहले वाले मामले में अब तक दोषी के उपर कार्रवाई नही करने का कारण गांव का माहौल बिगड़ रहा है।
पुलिस नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने बताया कि कर ले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही किशोरी को बरामद की जाएगी।