LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

तिसरी में गैस सिलेंडर से लदा ट्रक असंतुलित होकर पलटा, वाहन चालक हुआ घायल

  • पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सड़क पर बिखरे गैस भर सिलेंडर को हटाया

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के थम्बाचक में इंडियन गैस से भरा एक ट्रक जेएच 09 एवाई 4846 असंतुलित होकर पलट गया। ट्रक पलटने से गैस टंकी सड़क पर बिखर गई। घटना में ड्राइवर के माथा और हाथ में चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायल ट्रक ड्राइवर कैलाश को तिसरी हॉस्पिटल में इलाज के भेजा गया। इस दौरान सड़क पर बिखरे गैस सिलेंडर को पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से एक स्थन पर रखा।

बताया जाता है कि इंडियन गैस बोकारो से 342 टंकी गैस लेकर तिसरी गडकुरा पुष्पा इंडियन एजेंसी के पास जा रहा था। इसी बीच तिसरी के थामबचक के पास असंतुलित होकर वाहन पलट गया। मौके पर सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु परहरी, डबलू सिंह, तिसरी मुखिया किशोरी साव आदि लोग पहुंचकर मदद में जुट गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons