LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नयाधौड़ा गांव मंे एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुआ पथराव

गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नयाधौड़ा गांव में रविवार की शाम एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और सूतली बम चला। जिसमें एक ही परिवार के दो लोग घायल हो गए। घायलों में नाजिया प्रवीण और एक बच्ची शामिल है। दोनों के सिर पर मामूली चोट लगी है। घटना शाम पांच बजे के करीब हुआ। जब नयाधौड़ा गांव स्थित मो. फिरोज के घर दुसरे गांव परातडीह से राजा बाबू, नवाब, सोनू, मोनू, छुन्नु, आफताब, लल्लू और मास्तान समेत करीब दर्जन भर लोग आ धमके, और मो. फिरोज के घर जमकर पथराव करने के साथ दो सूतली बम भी फोड़ा। मो. फिरोज के घर हुए पथराव और बमबाजी के बाद फिरोज के पड़ौसियों ने दुसरे पक्ष के राजा बाबू, नवाब, मस्तान को खदेड़ कर भगाया। जानकारी मिली तो मुफ्फसिल थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। और पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस दुसरे पक्ष के आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके पीछे भी गई। लेकिन सारे आरोपी वहां से फरार होने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार फिरोज और नवाब के बीच बीते छह माह से बच्चों के बीच हुए मारपीट को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बच्चों के इस लड़ाई में छह पहले भी दोनों पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुआ था। जिसमंे फिरोज ने परातडीह गांव के नवाब समेत कई लोगों के खिलाफ थाना में केस तक दर्ज कराया था। लिहाजा, रविवार को जब फिरोज अपने पूरे परिवार के साथ बकरीद का त्योहार मना रहा था। तो इसी दौरान नवाब अपने साथियों के साथ फिरोज के घर आ धमका, और फिरोज के घर जमकर पथराव किया। और बम भी चलाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons