सावन माह में मंदिरो और शिवालयों को बंद रख हेमंत सरकार खुद को हिंदु विरोधी साबित कर रही हैः जागरण मंच
साजिश के साथ चल रहे धर्मातरण का खेल हर हाल में सरकार बंद करेः शिवशक्ति साहा
गिरिडीहः
आरएसएस कार्यालय में बुधवार को गिरिडीह हिंदु जागरण मंच ने प्रेसवार्ता कर दो मुद्दों पर हेमंत सरकार पर कड़ा प्रहार किया। जागरण मंच के प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष शिवशक्ति साहा, संगठन मंत्री रितेश पांडेश और महामंत्री महेशवर नाथ शामिल हुए। प्रेसवार्ता के दौरान जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सावन माह में बंद पड़े हिंदु समुदाय के मंदिरों और शिवालयों पर हेमंत सरकार पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि दुसरे धर्मो के सभी पूजन स्थल खुले है और लोग अपनी पद्धति के अनुसार पूजा करने भी जा रहे है। इनसे संक्रमण नहीं फैल रहा, जबकि सावन जैसे पवित्र माह में हिंदु समुदाय के धार्मिक स्थल मंदिर और शिवालकों को सरकार बंद किए हुए है। क्योंकि मंदिरो और शिवालयों से संक्रमण फैलने का खतरा है। जागरण मंच के पदाधिकारियों ने हेमंत सरकार के दोहरे रवैये पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस नीति के कारण हेमंत सरकार के खिलाफ हिंदु समुदाय काफी आक्रोशित है। क्योंकि सावन माह भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए बेहद मायने रखता है। ऐसे में मंदिरो और शिवालयों को बंद रखने का निर्णय अफसोसजनक है। हेमंत सरकार के इस फैसले के कारण ही राज्य के वनवासी, आदिवासी और दलित समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान जागरण मंच के पदाधिकारियों ने राज्य में बढ़ते धर्मातरण के मुद्दें पर भी हेमंत सरकार पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि एक साजिश के तहत धर्मातरण का खेल खेला जा रहा है। और राज्य सरकार चुप बैठी हुई है। इसे हिंदु जागरण मंच बर्रादश्त नहीं करेंगा। कहा कि धर्मातरण के लिए एक प्रकार से छल का सहारा लिया जा रहा है। इधर प्रेसवार्ता में जागरण मंच के पप्पू सिन्हा और मुकेश पांडेय भी मौजूद थे।