गिरिडीह मारवाड़ी समाज के आम सभा की बैठक में मेवाड़ घराने की संस्कृति से युवाओं और बच्चों को जोड़ने पर चर्चा
गिरिडीहः
गिरिडीह मारवाड़ी समाज का वार्षिक आम सभा रविवार की देर शाम श्याम मंदिर में आयोजित हुआ। बैठक में समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। तो वहीं बैठक में समाज के सचिव दिनेश खेतान ने साल भर का वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया। जबकि चार्टेड एकांउटेड विकास खेतान ने सलाना आय-व्यय का पूरा ब्योरा दिया। आम सभा में इस दौरान समाज सुधार के साथ समाजिक विकास से जुड़े गतिविधियों में तेजी लाने और राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी को और तेज करने पर खास चर्चा हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों में प्रदीप जैन, डा. एसके डोकानिया, सतीश केडिया, राजेन्द्र बगेड़िया, प्रदीप अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ कुरीतियों को समाज से अब भी दूर करने की जरुरत है। क्योंकि सभी वर्गो के साथ मिलकर चलना ही मारवाड़ी समाज ने सीखा है। वैसे आम सभा में समाज की भाषा का प्रचलन बढ़ाने पर बल दिया गया। तो कहा गया कि युवाओं और बच्चों में मेवाड़ घरानें की संस्कृति को अपनाने की अधिक जरुरत है। आम सभा के बैठक में कई और मुद्दों पर चर्चा किया गया। जबकि बैठक में सुनील खंडेलवाल, नीलरत्न खेतान, ध्रुव सोंथालिया, श्रवण केडिया, बांके बिहारी शर्मा, मुकेश जालान, संजय भूदोलिया, संजय जैन, बंटी जैन समेत मारवाड़ी समाज के कई गणमान्य लोग जुटे थे।