ननि के बोर्ड की बैठक में डेवलमेंट के लिए 34 करोड़ के बजट को मिली स्वीकृति, ग्रीन गिरिडीह बनाने की योजना पर होगा काम
शहर में सड़कों के किनारे लगेगे पेड़, कई और पार्क का होगा निर्माण
कई पार्षदों ने गली और नाली निर्माण को फंड बर्बादी का बताया जरिया
गिरिडीहः
नगर निगम बोर्ड की बैठक शनिवार को निगम के सभागार में हुआ। तो बेहद शांतिपूर्ण माहौल में। पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दें पर महापौर प्रकाश सेठ और उप नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने क्रमवार जवाब दिया। करीब दो घंटे तक चले बैठक के दौरान निगम के 36 वार्ड के लिए जहां 25 करोड़ के योजना के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजने पर सहमति बनी। तो वहीं दुसरी तरफ गिरिडीह निगम इलाके के डेवलमेंट का नया प्लान तैयार होने के साथ साल 2021-22 के लिए 34 करोड़ के बजट को बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दी गई। वैसे बोर्ड के बैठक में गिरिडीह के डेवलमेंट को लेकर खास बात यह भी रहा कि आने वाले नए वित्तीय साल में सड़क, गली और नाली निर्माण की योजना को छोड़कर ग्रीन गिरिडीह को फोकस किया गया। ग्रीन गिरिडीह यानि, नए बजट में शहरी इलाके में स्थल देखकर पार्क निर्माण के साथ नए सड़कों के किनारे पैभर ब्लाॅक लगाने के साथ शहरी क्षेत्र में सड़कों के किनारे पेड़ और लाईट लगाने की योजना को शामिल किया गया है। बैठक में पार्षद अनिता देवी, शहीदा खातून और रंजीत यादव और कमल दास ने प्रस्ताव रखा कि ग्रीन रखने के लिए शहर के हर चाौक-चोराहों में पेड़ लगाने के साथ उसके आस-पास लाईटिंग की व्यवस्था की जाए। क्योंकि शहरी इलाके में अब फिलहाल गली और नाली निर्माण की कोई जरुरत नहीं है। इनके निर्माण से सिर्फ फंड की बर्बादी अलावे और कुछ नहीं है।
हालांकि पार्षद सैफअली गुड्डु और रुमी बुंलद अख्तर ने मौके पर शहर के फुटपाॅथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अतिरिक्त वैडिंग जोन निर्माण का प्रस्ताव रखा। पार्षदों के इन प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति भी दी गई। इस दौरान कुछ पार्षदों ने विलंब से निर्गत हो रहे जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर निगम को बैठक में घेरा। तो उप नगर आयुक्त ने भरोषा दिलाया कि दोनों प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ती की जाएगी। और निगम के साथ प्रज्ञा केन्द्रों में अब भी आवेदन करने पर दोनों प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं जाएगें। इस बीच बैठक में पार्षद शहीदा खातून, रानी देवी, नीलम झा, अशोक राम, चन्द्रशेखर समेत कई पार्षद मौजूद थे।