LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर मोड़ में जिओ नेटवर्क के युवक से 60 की लूट, एक गिरफ्तार

गिरिडीहः
उपभोक्ताओं से वसूली कर लौट रहे जिओ मोबाइल कंपनी के युवक से बुधवार दोपहर तीन नकाबपोश अपराधी 60 हजार लूट कर फरार हो गए। लेकिन चंद घंटे बाद ही गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार करने में भी सफल रही। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर मोड़ की है। जहां गादीश्रीरामपुर से वसूली कर लौट रहे बबलू यादव से तीन नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार युवक बबलू यादव गिरिडीह के शहरी क्षेत्र का है। और बुधवार दोपहर जिओ कंपनी के डीलरों से 60 हजार की वसूली कर वापस शहर लौट रहा था। इसी दौरान गादीश्रीरामपुर मोड़ में एक साथ तीन अपराधी ब्लू रंग के अपाची बाईक से भुक्तभोगी को घेर लिया। और पिस्तौल का भय दिखाकर युवक से 60 हजार लूटकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार तीनों अपराधियों का विरोध करने के दौरान एक अपराधी बबलू के साथ मारपीट भी किया। और जबरन 60 हजार लूट कर फरार हो गए। तीनों के फरार होने के क्रम में भुक्तभोगी बबलू ने हल्ला किया। तो स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन तब तक तीनों फरार हो चुके थे। इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद महतोडीह पुलिस पिकेट भी घटनास्थल पहुंची। और भुक्तभोगी के बताएं इलाके में अपराधियों के खिलाफ आॅपरेशन चलाया। जिसमें एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। लिहाजा, इसे पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons