अवैध कोयला मामले में तिसरी पुलिस ने आठ लोगों को किया गिरफ्तार
- मोटरसाइकिल में लदे लगभग एक सौ क्विंटल अवैध कोयला जप्त
गिरिडीह। तिसरी पुलिस ने थाना प्रभारी पीकू प्रसाद के नेतृत्व में शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल में लदे लगभग एक सौ क्विंटल अवैध कोयला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। तिसरी थाना के मुख्य सड़क गम्हरिया में स्थित धर्मकांटा के पास पुलिस ने सभी कोयला लदे बाइक को रोक कर पलट दिया। इसके बाद जेसीबी से एक ट्रैक्टर में लोड कर थाना ले गए।
जानकारी के अनुसार बाइक में लोड कर अवैध कोयला गिरिडीह से तिसरी की ओर आ रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। बता दे कि तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में बंगला भठ्ठा व चिमनी भठ्ठा में मोटरसाइकिल लदा अवैध कोयला खपाया जाता है। प्रतिदिन अहले सुबह दर्जनों बाइक भट्ठा में सप्लाई की जाती है।
पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में गिरिडीह पचम्बा के नावाटांड़ गांव के इरशाद अंसारी, रईश अंसारी, मो. अफताब, मो. सबीर अंसारी, मो. सकील अंसारी, मो. निसाद व इम्तियाज अंसारी तेलोनारी और शाबिद अंसारी मोहनपुर निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में तिसरी थाना में 116/21 के तहत मामला दर्ज की गई। कार्रवाई में एसआई बेले उरांव, राहुल यादव, रोहित कुमार सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।