LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

गिरिडीह नगर थाना छोड़कर जिले में 11 सर्किल इस्पेंक्टर का एसपी ने किया पोस्टिंग, डुमरी के बने मनोज, तो अनुसंधान विंग के ममता कुमारी

गिरिडीहः
डुमरी उपचुनाव के कारण ट्रांसर्फर हो कर गिरिडीह आएं दर्जन भर सर्किल इस्पेंक्टरों में 11 की पोस्टिंग मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने किया है। हालांकि नगर थाना का प्रभारी फिलहाल किसी इस्पेंक्टर रैंक के पदाधिकारी को नहीं सौंपा गया है। बताते चले कि एसआर-ननएसआर केस के निष्पादन को लेकर नगर थाना को अपग्रेड किया गया था। और थानेदार का पद इस्पेंक्टर स्तर पर किया गया था। इधर अलग-अलग स्थानों से ट्रांसर्फर के बाद गिरिडीह आएं इन पदाधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ उपचुनाव के कारण वेंटिग में था। वहीं उपचुनाव के बाद पोस्टिंग से जुड़ा अधिसूचना भी एसपी दीपक कुमार शर्मा द्वारा जारी किया गया। एसपी के निर्देश पर पोस्टिंग के प्रतीक्षारत ममता कुमारी को अनुसंधान विंग का प्रभारी बनाया गया। जबकि शहरी क्षेत्र में अब यातायात प्रभारी अनूप बीपी केरकेट्टा बनाएं गए। तो साइबर थाना के इस्पेंक्टर वीरेन्द्र टोप्पो को गांवा अचंल का सर्किल इस्पेंक्टर बनाया गया। जबकि गांवा अचंल के इस्पेंक्टर प्रमोद कुमार सिंह को जमुआ सर्किल इस्पेंक्टर में तबादला किया गया। पुलिस लाईन में प्रतीक्षारत अजय कुमार को साईबर थाना प्रभारी बनाया गया। भिखारी राम को ही अभियोजन कोषांग के प्रभारी के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया। रमाकांत तिवारी सरिया सर्किल के इस्पेंक्टर प्रतिनियुक्त किए गए। रवीन्द्र सिंह को पचंबा सर्किल का इस्पेंक्टर के रुप में प्रतिनियुक्त किया गया। कमाल खान को ही गांडेय अचंल का सर्किल इस्पेंक्टर प्रतिनियुक्त किया गया। राजेश रंजन को मुफ्फसिल अचंल के साथ बेंगाबाद सर्किल इस्पेंक्टर में पोस्टिंग की गई। जबकि मनोज कुमार को डुमरी सर्किल इस्पेंक्टर के रुप में प्रतिनियुक्ती किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons