दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पचंबा पुलिस पर लगा एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप
- एक पक्ष के राजेन्द्र यादव की पत्नी और बेटी ने एसपी को आवेदन देकर की जांच की मांग
- सौर उर्जा डीप बोरिंग लगाने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद, शिकायत करने गए घायल राजेन्द्र यादव को भेजा जेल
गिरिडीह। सौर उर्जा डीप बोरिंग लगाने को लेकर दो पक्षां के बीच हुई मारपीट का मामला पचंबा थाना पहुंचने के बाद पचंबा थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी तो दर्ज कर ली लेकिन पचंबा थाना पुलिस पर बिना जांच पड़ताल किए एक पक्षिय कार्रवाई करने का आरोप लग रहा है। सोमवार को एक पक्ष के राजेन्द्र यादव की बेटी और पत्नी एसपी ऑफिस पहुंचे और आवेदन देकर पचंबा थाना पुलिस के खिलाफ शिकायत करते हुए जांच की मांग की। बताया जाता है कि मनियामांडी गांव में सौर उर्जा चालित डीप बोरिंग योजना स्वीकृत है और इसी डीप बोरिंग योजना को लगाने को लेकर रामेशवर यादव और राजेन्द्र यादव के बीच झड़प हुई थी। मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने राजेन्द्र यादव पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लेकिन पचंबा पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए घायल राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस दौरान पत्नी और बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुसरे पक्ष के रामेश्वर यादव, मनोज यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, अजय यादव, बजरंगी यादव, अनिल यादव और पंकज यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ भी पचंबा थाना में उनके पिता राजेन्द्र यादव ने केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के दुसरे दिन रविवार की देर रात खावा गांव से एक शादी समारोह से वापस लौटने के क्रम में मनियामांडी गांव के पास उक्त लोगों ने उनपर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी हालत में वे पचंबा थाना में शिकायत भी किए, लेकिन शिकायत के बाद पचंबा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसके पिता को ही गिरफ्तार कर लिया।
इधर मामले की जानकारी लेने पर पचंबा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने कहा कि पहले मारपीट की जानकारी के आधार पर ही दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है। एक को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही है। वहीं दुसरे पक्ष के लोगों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है।