LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पांच दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को गिरिडीह तीन भाईयों की जनसंर्पक टोली

  • कोरोना के शिकार हुए लोगों में भर रहे आत्मबल और प्राण बल

गिरिडीह। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से तीन भाइयों नीरज तिवारी, त्रिभुवन प्रसाद एवं डीके पांडेय की जनसंपर्क टोली पांच दिवसीय दौरे के क्रम में शनिवार को गिरिडीह पहुंची। शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा पिछले 2 वर्षों में जब सारा विश्व कोरोना महामारी से प्रभावित था, लोगों को भारी कष्ट कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लोगों का मनोबल भी गिरा और लाखों लोगों की मृत्यु हुई हो गई। इसी क्रम में इस टोली के द्वारा जनसंपर्क अभियान के द्वारा जन जन के आत्मबल व प्राणबल को बढ़ाने के लिए गायत्री महामंत्र की उपासना एवं सूर्य का ध्यान करने को कहा गया।

गिरिडीह अगमण के क्रम में सबसे पहले पार्श्वनाथ सम्मेद शिखरजी मधुबन में टोली का स्वागत किया गया और उसके उपरांत मधुबन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। टोली डुमरी व बगोदर भी पहुंची। जहां अखिल विश्व गायत्री परिवार से जुड़े हुए परिजनों के बीच विचार गोष्ठी रखी गई। विचार गोष्ठी में उपस्थित परिजनों का हाल-चाल लिया गया। इस क्रम में सभी स्थानों पर परिजनों के घरों पर हरिद्वार से लाए गए गंगाजल की स्थापना की गई।


टोली के अगिरिडीह जिले में आगमण के दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह, जिला युवा प्रभारी प्रभारी अरुण कुमार, नरेश प्रसाद यादव, किशुन महतो, नारायण महतो, छोटू तुरी, काशी प्रसाद, संजय चौरसिया, अशोक चौरसिया, संजय विभूति आदि लगे हुए हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons