धनवार में रिटायर्ड शिक्षक के बाईक की डिक्की खोलकर दो लाख की चोरी, पैसे निकाल कर लौट रहे थे घर
दो सप्ताह के भीतर धनवार में यह दुसरी घटना
गिरिडीहः
दो सप्ताह के भीतर गिरिडीह के धनवार थाना में छीनतई और चोरी की दुसरी घटना हो चुकी है। फिलहाल छीनतई का पहले मामले का उद्भेदन धनवार पुलिस कर नहीं पाई थी। कि सोमवार को ही धनवार थाना क्षेत्र के दसरेडीह गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक बृजनंदन पांडेय के बाईक की डिक्की खोलकर अपराधियों ने दो लाख रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड शिक्षक के डिक्की से रैकी कर घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रहा है। घटना दोपहर के वक्त हुआ, तो पूरा बाजार सरस्वती पूजा के खरीदारी में जुटा हुआ था। इधर घटना के बाद धनवार पुलिस पूरे मामले की जांच मंे जुटी हुई है। घटना के बाद धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार और एसआई प्रदीप कुमार ने बैंक समेत कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। लिहाजा, भुक्तभोगी रिटायर्ड शिक्षक भी अपने सेवानिवृत के पैसे की चोरी होने से परेशान रहे। प्लस टू हाई स्कूल से रिटायर्ड हुए शिक्षक बृजनंदन पांडेय सोमवार की दोपहर धनवार स्थित भारतीय स्टेट बैंक से दो लाख रुपये नगद निकाल कर अपने बाईक के डिक्की में रख कर वापस घर जाने लगे। घर लौटने के दौरान ही बैंक से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर बीच रास्ते में भुक्तभोगी शिक्षक एक खैनी की दुकान में खैनी लेने के लिए रुके। खैनी लेने के बाद भुक्तभोगी शिक्षक जब घर पहुंचे। और रुपये निकालने के लिए जब डिक्की खोला, तो देखा कि डिक्की से सारे नगद रुपये गायब है। इस दौरान शिक्षक वापस पहले खैनी दुकान पहुंचे। और दुकानदार को घटना को लेकर बताया। तो दुकानदार ने भुक्तभोगी शिक्षक को उनका पासबुक लौटाते हुए कहा कि उनके दुकान के पास सिर्फ यह पासबुक गिरा था। इसके बाद रिटायर्ड शिक्षक बैंक पहुंचे। और पदाधिकारियों के साथ धनवार पुलिस को पूरे घटना की जानकारी दिया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची, और जांच में जुट गई।