LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

मधुबन में कांग्रेस के चिंतन शिविर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सूबोधकांत सहाय ने कहा हेमंत सरकार और संगठन में तालमेल की कमी के कारण 2024 का लक्ष्य संभव नहीं

वर्चुली संबोधन में प्रर्देश प्रतिभागियों के बीच रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार किया बड़ा हमला

गिरिडीहः
गिरिडीह के मधुबन स्थित सिद्वायतन भवन के सभागार में पिछले दो दिनों से चल रहे चिंतन शिविर के दुसरे दिन सोमवार शिविर का शुरुआत वंदना से किया गया। इस दौरान शिविर के पहले सत्र को पार्टी के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला ने संबोधित किया। लेकिन दुसरे दिन चिंतन शिविर मंे सबसे बड़ा धमाका पार्टी के सीनियर लीडर सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री सूबोधकांत सहाय ने यह कहकर किया कि हेमंत सरकार और प्रर्देश कांग्रेस में समवंय और तालमेल का जो दिख रहा है। और जिस मकसद के लिए इस तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। वह मकसद सरकार और संगठन में तालमेल के अभाव के कारण साल 2024 के चुनावांे में पूरा होता नहीं दिख रहा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री सूबोधकांत सहाय ने इस दौरान यह भी कहा कि इस चिंतन शिविर के बाद अब पार्टी को मजबूती से विचार करने की जरुरत है। दो साल के कार्यकाल में सरकार और संगठन कहां खड़ा है। हालांकि मोदी सरकार को लेकर भी पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा सांप्रदायिक शक्तिया इतना हावी हो चुकी है कि सेक्यूलर दलों को एकजुट करना मुश्किल। वैसे पूर्व केन्द्रीय मंत्री का यह संबोधन इसलिए भी महत्पूर्ण है क्योंकि तीन दिवसीय मधुबन प्रवास के दौरान पार्टी के प्रर्देश प्रभारी अविनाश पांडेय भी शामिल हुए है।
इधर दुसरे दिन ही चिंतन शिविर को वर्चुअली संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय नेता रणदीप सुरजेवाला प्रर्देश प्रतिनिधियों के बीच भाजपा पर ही जमकर बरसे। उनके 10 मिनट के संबोधन में संगठन मजबूती पर अपनी राय देने के बजाय मोदी सरकार पर हमला ही रहा। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हर बार केन्द्र सरकार कांग्रेस के 70 सालों का उदाहरण देते हुए खराब शासन पर तंज कसती है। लेकिन कांग्रेस का मानना है कि पिछले सात सालों में मोदी सरकार ने 80 लाख से अधिक का कर्ज लिया है। जिसके कारण एक-एक व्यक्ति 96 हजार का कर्जदार हो चुका है। रणदीप सुरजेवाला ने प्रर्देश प्रतिनिधियों को वर्चुली संबोधित करते हुए कहा कि सेंसेक्स जिस तेजी से गिर रहा है। उसे निवेशकों में भय पैदा होता जा रहा है।
इस बीच शिविर को दुसरे दिन प्रर्देश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ सह प्रभारी उमंग सिंधार, प्रर्देश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, आलमगीर आलम, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुुचु, सुखदेव भगत, विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, कुमार जयमंगल, नमन विल्सन, डा. मंजू कुमारी, प्रर्देश कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा समेत कई प्रतिभागियों ने संबोधित किया। जबकि शिविर में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा, संजय लाल पासवान, सोशल मीडिया प्रभारी समवंयक गर्जेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा समेत कई प्रतिभागी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons