शहर में फिर चला अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन कि डंडा
कोडरमा। शहर के स्टेशन रोड, हटिया रोड गली, रांची पटना रोड, ओवर ब्रिज के नीचे लगने वाले ठेले खोमचे एवं फुटपाथ दुकानदारों को हटाने का अभियान शुरू हुआ। प्रशासन की टीम दल बल के साथ शनिवार की सुबह सड़कों पर उतरी। इस दौरान फुटपाथ पर लगाने वाले दुकानदारों को ब्लॉक मैदान एवं बस स्टैंड में शिफ्ट कराया गया। ओवर ब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। ओवरब्रिज के दोनों साइड रोड चैडा नहीं है और डॉक्टर गली और सीएच स्कूल से आने वाले रास्ते भी सक्रिय हैं। पूरे शहर में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहक जो वहां से आते हैं वह शहर के मुख्य मार्ग एवं ओवर ब्रिज पर वाहनों को लगाते हैं और ऐसे में जाम की समस्या बनती है।
शहर को जाम से निजात दिलाने एक दिन पूर्व ही हुई है बैठक
गौरतलब है कि शुक्रवार को तिलैया थाना में एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। बैठक में ंशहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक रोड मेप तैयार कराया गया। जिसे आज धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया। कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार, झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम पुलिस बल के साथ शहर के महाराणा प्रताप चैक से पूर्णिमा टॉकीज होते हुए स्टेशन रोड, हटिया रोड गली, अशोका होटल के पीछे सब्जी बाजार ओवर ब्रिज के नीचे भ्रमण किया और कई दुकानदारों को अपनी सामग्री को दुकान के अंदर रखने का निर्देश दिया। वही फल सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ चार्ट झालमुड़ी जिलेबी सत्तू बेचने वाले की बिक्री भी प्रभावित होगी। शहर के कई इलाकों में जहां भीड़ भाड़ नजर आती थी आज रोड के किनारे ठेले खोमचे हटने से सन्नाटा पसरा रहा।
विकेंड लाकडाउन के बाद अभियान होगा तेज
राज्य सरकार के साप्ताहिक लाकडाउन शनिवार की रात्रि 8 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक है। रविवार को दवा और दूध की दुकानें ही खुली रहेगी। शेष सभी दुकानें बंद रहेगी। इधर एसडीपीओ अशोक कुमार ने कहा कि शहरवासियों के जागरूकता से ही जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है। सोमवार से अभियान में और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने फुटपाथ व्यवसायियों से अपील की कि वे अपने चिन्हित स्थलों पर ही व्यवसाय करें। जबकि ऑटो चालक भी बिग बाजार के समीप न लगाकर महाराणा प्रताप चैक पर लगाएं। सोमवार से अतिक्रमणकारियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।