गिरिडीह के सेंट्रल जेल में डीसी, एसपी के साथ अधिकारियों ने किया रेड, नही मिला कोई संदिग्ध समान
गिरिडीह
धनबाद जेल में गोलीकांड की घटना के बाद गिरिडीह जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया। इसी क्रम में शनिवार की मध्य रात्रि में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में गिरिडीह के सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई। इस दौरान छापेमारी में एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान समेत कई अधिकारी और जवान शामिल हुए। मध्य रात्रि में हुए छापेमारी के क्रम में डीसी और एसपी ने जेल के एक एक वार्ड को खंगाला। महिला वार्ड की तलाशी हुई। करीब दो घंटे की कारवाई में जेल से कोई संदिग्ध समान तो बरामद नही हुआ। लेकिन कुछ पुरुष वार्ड से खैनी की पुड़िया मिलीए जिसे पुलिस जवानों ने जब्त कर लिया। वैसे जेल से कुछ और मिला या नही। इस लेकर कोई अधिकारी फिलहाल कुछ बताने से इंकार कर रहे है।
Please follow and like us: