LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

लूट और हत्या के मामले में दो अपराधियों को सरिया में कालका मेल ट्रैन से किया गिरफ्तार

  • रोहिणी के जेवर शोरूम को लूटकर और एक व्यक्ति की हत्या कर भाग रहे थे अपराधी
  • दोनों अपराधियों के पास से एक किलो आठ सौ सोना समेत डॉलर भी बरामद

गिरिडीह। दिल्ली के रोहणी स्थित एक जेवर शोरूम से 86 लाख का सोना लूट कर और शोरूम के एक कर्मी की हत्या कर भाग रहे दो अपाराधियो को गिरिडीह के सरिया के हजारीबाग रोड स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने शनिवार की सुबह कालका-हावड़ा मेल गाड़ी संख्या 02312 से गिरफ्तार किया। शनिवार की सुबह करीब दोनों अपराधियों को हजारीबाग रोड स्टेशन से आरपीएफ ने गिरफ्तार किया। इसके लिए आरपीएफ के अपील पर हजारीबाग स्टेशन में इस ट्रेन को 10 मिनट तक रोका गया था। गिरफ्तार अपराधियो में पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पीटू शेख और अहमद शेख शामिल है। दोनों अपराधी सगे भाई है और दिल्ली के रोहिणी में रहते थे।
दोनों अपाराधियो के पास से हजारीबाग रोड आरपीएफ के पुलिस अधिकारी ने अमेरिका और आइसलैंड का एक-एक हजार का डॉलर भी बरामद किया है। दोनों अपाराधियो के गिरफ्तारी की सूचना आीरपीएफ ने दिल्ली रोहिणी के एसीपी ब्रह्मजीत सिंह को भी दे दिया है। सूचना के बाद रोहिणी पुलिस के इस कैस के अनुसधानकर्ता कुलदीप सिंह शनिवार की शाम तक हजारीबाग रोड स्टेशन पहुंच सकते है। इधर गिरफ्तार अपराधियों के पास से आरपीएफ ने एक किलो 800 ग्राम सोना भी जब्त करने में सफलता पाया है। जब्त सोने की कीमत 87 लाख के करीब बताया जा रहा है।

जेवर शोरूम का शटर काटकर आठ अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम

आरपीएफ हजारीबाग के इंस्पेक्टर पंकज की माने तो रोहिणी के जेवर शोरूम का शटर काटकर आठ अपराधी करोड़ो का सोना लूटने के बाद फरार हो गए थे। लूट के दौरान इन आठ अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या भी कर दी थी। घटना के बाद इन दोनों अपराधियों के हाथ आया हिस्से के लेकर दोनों भाई कालका मेल ट्रैन से कोलकाता भाग रहे थे। लूट की ये घटना तीन पहले इन आठ अपराधियों ने अंजाम दिया था। इसके बाद रोहिणी पुलिस जांच में जुटी। तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए। जिसमे इन आठ अपराधियों का चेहरा नजर आया। जांच के दौरान ये भी बात सामने आया कि गिरफ्तार अपराधी पीटू शेख एक पेशेवर अपराधी रह चुका है और कुछ दिनों पहले ही ये दिल्ली के ही रीत अहमद के साथ किसी और मामले में जेल की सजा काट कर बाहर आया था। वह भाई अहमद शेख और रीत अहमद समेत आठ अपराधियों के साथ जेवर शोरूम में लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

एसी टायर के बोगी के बर्थ संख्या 16 और 18 नंबर में सफर कर रहे थे अपराधी

जानकारी के अनुसार रोहिणी में घटना को अंजाम देने के बाद पीटू और अहमद कालका मेल के एसी टायर के बोगी के बर्थ संख्या 16 और 18 नंबर में रिजर्व कर सफर करने की बात सामने आई। लेकिन पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए ही दोनों इसी बोगी के किसी और बर्थ में सफर कर रहा था। इस दौरान रोहिणी पुलिस ने हजारीबाग आरपीएफ को रीत अहमद का डोजियर भेजा। जिसमें पीटू शेख के अपराधी कारनामों का भी जिक्र था। रोहिणी पुलिस से मिले सूचना के आधार पर हजारीबाग आरपीएफ ने कालका मेल के टीटीई से संपर्क किया। इस दौरान कालका मेल जब सरिया के हजारीबाग स्टेशन आई। तो आरपीएफ भी सक्रिय हो कर दोनों को तलाशना शुरु की। जिसमंे इन दिनों अपराधियों का गिरफ्तारी हुआ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons