LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

बगोदर हत्याकांड मामले में गिरिडीह की पीडीजे ने मां-बेटे पर किया आरोप गठित, शुक्रवार को सुनाया जाएगा फैसला

गिरिडीहः
हत्या के मामले में गिरिडीह की प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश वीणा मिश्रा के कोर्ट ने शनिवार को आरोपी मां-बेटे पर आरोप गठित की है। वहीं अब शुक्रवार को सजा के बिंदु पर फैसला सुनाया जाएगा। हत्या का यह मामला बगोदर थाना के नावाडीह कोलहरी गांव से जुड़ा हुआ है। जहां तीन साल पहले साल 2020 में बिजली का तार ठीक करने को लेकर मृतक कृष्णा कोल के साथ 13 फरवरी 2020 को गांव के ही सुरेश कोल और उसकी मां कविलाश देवी के साथ पहले विवाद शुरु हुआ। इस दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों मां-बेटे ने कृष्णा कोल के साथ मारपीट शुरु कर दिया। और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दिया था। मृतक कृष्णा कोल की हत्या के बाद बगोदर थाना में मृतक की पत्नी दीपिका देवी ने केस दर्ज कराई थी। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरु किया। और अनुसंधान में दोनों मां-बेटे को कसूरवार मानते हुए कुछ महीनों पहले ही कोर्ट में फाईनल चार्जशीट सौंपा। इसी चार्जशीट के आधार पर शनिवार को प्रधान जिला एंव सत्र न्यायधीश ने दोनों मां-बेटे पर आरोप गठित किया। जबकि शुक्रवार को सजा के बिंदु पर फैसला सुनाने की बात कही। शनिवार को लोक अभियोजक और बचाव पक्ष के अधिवक्ता के बीच हुए बहस के दौरान दोनों पक्ष के कई लोग कोर्ट में मौजूद भी थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons