LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बीएलटीएफ की बैठक में कोरोना संक्रमण नियंत्रण को लेकर बनाई गई ठोस रणनीति

  • पांच लेयर वाला मास्क में ही संक्रमण से सुरक्षित रखने की क्षमता: डॉ राजेश
  • कड़ाई से नियम का पालन करें, उल्लघंन करने पर होगी कार्रवाई: विनोद कर्मकार

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को बीएलटीएफ का एक रणनीतिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि जिले का सबसे अधिक पंचायत व आबादी वाला प्रखण्ड जमुआ है। जिसके मद्देनजर सरकार के जारी दिशा निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण प्रसार नियंत्रण के लिये नियमों का अनुपालनार्थ कार्य योजना का निर्माण कर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत नियम का उल्लंघन करने वालों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। पंचायत सेवक, रोजगार सेवक को बीडीओ ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत समस्त कार्य पंचायत में क्रियान्वित करना है। घर लौट रहें अप्रवासी मजदूरों का जांच कराना जरूरी है। 14 दिनों तक एकांतवास में नियम पूर्वक रहे।

प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने तीन प्रकार की जांच की जानकारी देते हुए कहा कि कपड़ा वाला 1 लेवर वाला मास्क से संक्रमित होने का खतरा रहता है। पाँच लेयर वाला मास्क का प्रयोग करें। दिन में पांच छः बार हाथ धोये, गर्म पानी पिये, दो गज की दूरी बनाए रखेंगे तभी संक्रमण से सुरक्षित रहना संभव है। कोविड-19 का जिन्होंने पहला टिका ले लिया है उन्हें दूसरा टिका भी लेना अतिआवश्यक है जो कारगर सिद्ध होगा। कहा कि अफवाह से दूर प्राथमिकता के तहत स्वयं का टिकाकरण करवा कर दूसरे का भी टिका करवाने में सहयोग करने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जागंज को कोविड आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है। जरूरत के मुताबिक संक्रमित मरीज को रखने की पूरी व्यवस्था की गई है। जन जागरूकता, जानकारी, सतर्कता व नियमांे के अनुपालन से ही कोरोना को पराजित किया जाना है। इस अभियान में एक-एक नागरिकांे का सहयोग महत्वपूर्ण होगा।


बैठक में पीएम आवास प्रखण्ड समन्वयक संतोष प्रसाद वर्मा, बीपीएम डॉ आलोक कुमार, सीएचसी मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय, सत्यनारायण यादव, सुरेश वर्मा सहित पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons