माले की टीम ने किया गादी श्रीरामपुर मुख्य मार्ग का निरीक्षण
- जल्द हो सड़क निर्माण, वरना होगा आंदोलन : माले
गिरिडीह। माले की टीम ने गुरुवार को गादी श्रीराम मुख्य मार्ग का निरीक्षण कर जिला प्रशासन और प्रतिनिधि से जल्द से जल्द डबल रोड बनाने की मांग की है। निरीक्षण के दौरान माले नेताओं ने पाया कि पिछले दो तीन दसक से सिंगल रोड होने के कारण रास्ते में बड़ा-बड़ा गड्ढा है। रोड के दोनों तरफ गड्ढे है, आने जाने वाले राहगीर को और फोर विलर को, बाइक को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। माले की टीम में सनातन साहू, सोनू रवानी, सुरेश छोटी, मुन्ना साव, राजू सिंह, अजय राजवार, पिन्टू राजवार, मुकेश पोद्दार, मो. मज़बूल, मो. इजहार के अलावे दर्जनों लोगों ने अपनी अपनी समस्या बताई।
भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व माले नेता उज्जवल साव ने कहा कि माले ही एक पार्टी है जो जनता के सवालों को उठाती आई जबकि दूसरे दल वाले वोट की राजनीति करते है। कहा कि चुनाव के समय सिर्फ वादा करने वाली पार्टी को इस रोड से आने जाने वाले राही और गाँव से कोई लेना देना नहीं है। जनता सीधी साधी है आवाज़ जो उठाया जाता है उस आवाज को दबा दिया जाता है, प्रतिनिधि इस रोड का ध्यान नहीं देते है, शहर से सटा हुआ गाँव का यह हाल होना बड़ी विडंबना है।
कहा कि इस इलाके में बड़ी-बड़ी फैक्टरियों के द्वारा रोड खराब किया जाता है लेकिन उनलोगों के भी द्वारा कोई मरम्मत नहीं कराया जाता है। कहा कि भाकपा माले ग्रामीणों के लिए जल्द बड़ा आंदोलन करेगी।