सिहोडीह में फिर हुई चोरी की घटना, दो लाख के जेवरात की हुई चोरी
- घर के लोग शादी में गये थे धनबाद
गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया प्रखंड कार्यालय के समीप चोरी की एक और घटना ने मुफ्फसिल थाना पुलिस की नाकामी को सामने लाई है। इसके बाद भी पुलिस और सीनियर अधिकारी सिर्फ हवा हवाई में अपराधियों तक पहुंचने का दावा कर रहे है। रविवार को प्रखंड कार्यालय के समीप डायमंड सिटी नामक घर में चोरी कर अपराधियो ने करीब दो लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए।
बताया जाता है कि गृहस्वामिनी सोमा तिवारी शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर धनबाद गई हुई थीं। चार दिन बाद रविवार को जब सोमा घर लौटी, तो देखा की अपराधियो ने घर के एक एक कमरे का तलाशी लिया है, और कमरे में रखे लाखों के जेवर चोरी करने में सफल रहे। सोमा तिवारी के अनुसार करीब डेढ़ लाख के जेवर की चोरी हुई है। जबकि कई कीमती सामान कमरे में बिखरे पड़े है। वैसे चोरी की ये घटना सिहोडीह और सिरसिया में आधा दर्जन को पार कर चुकी है और अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है।