सिहोडीह जमीन विवाद में गिरिडीह मुफ्फसिल पुलिस ने पांच आरोपियों को भेजा जेल
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद और पथराव की घटना के दुसरे दिन रविवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने जिन आरोपियों को जेल भेजा उसमें शीतलपुर निवासी दिनेश पासवान, पटेल नगर निवासी करण कुमार, निशु कुमार, सिरसिया निवासी राहुल वर्मा और राजू महतो शामिल है। जमीन विवाद को लेकर हुए दो पक्षों में हिसंक झड़प की घटना के दुसरे दिन दोनों पक्षों ने एक-दुसरे पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्ष के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार एक पक्ष से दिनेश पासवान ने दुसरे पक्ष से राहुल वर्मा ने केस दर्ज कराया। गौरतलब है कि शनिवार को सिहोडीह में जमीन विवाद को दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ था। पथराव के दौरान दोनों पक्ष ने एक-दुसरे पर जबरन विवादित प्लाॅट पर कब्जा करने को लेकर चारदीवारी निर्माण का आरोप लगाया था।