गिरिडीह के बाभनटोली से निकले शोभा यात्रा में बेटियों ने भगवा लहरा कर की अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन
गिरिडीहः
गिरिडीह के बाभनटोली रोड स्थित हनुमानगढ़ परिसर के महावीर मंदिर में नवनिर्मित मंदिरों के प्राण-प्रतिष्ठा चाौथे दिन गुरुवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में भाजपा नेता बाबुल गुप्ता समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। लेकिन राम-जानकी और लक्ष्मी-नारायण के नवनिर्मित मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकले भव्य शोभा यात्रा में शामिल बेटियां हाथों में भगवा झंडा थामे, अपने शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करती नजर आई। युवाओं से अधिक बेटियों के भीतर भगवा ध्वज को थामने के साथ उसे भगवा लहराती दिखी। कमोवेश, शोभा यात्रा में शामिल इस दौरान एक-एक बेटियां हाथों में भगवा ध्वज थामे थी, और उसे लहरा कर अपने शौर्य और पराक्रम दिखाती दिखी। मौके पर बेटियाों की भीड़ भी जयश्री राम का जयकारा लगाते चल रही थी। बाभनटोली रोड स्थित हनुमानगढ़ परिसर के महावीर मंदिर से निकले भव्य शोभा यात्रा में जहां युवाओं के साथ महिलाएं और बेटियां शामिल हुई। तो मौके पर युवाओं की टोली भजनों पर झूमते दिखे।

शोभा यात्रा में कई वाहन को शामिल किया गया था। जिसमें भगवान राम के साथ माता जानकी और लक्ष्मी-नारायण के बड़े-बड़े फोटो भी थे। बाभनटोली रोड से निकल कर भव्य शोभा यात्रा इस दौरान शहर के तिरंगा चाौक, टुंडी रोड होते हुए बड़ा चाौक पहुंचा। जहां बेटियों ने समूह में भगवा ध्वज लहरा कर अपने उत्साह और शौर्य का प्रदर्शन की। बड़ा चाौक होते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का यह शोभा यात्रा स्टेशन रोड होते हुए महावीर मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।

वहीं इसे पहले नवनिर्मित मंदिरों के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर ही सारा दिन विधी-विधान का दौर चलता रहा। यज्ञ स्थल में वैदी पूजन के साथ अरिणी मंथन का विधान किया गया। तो पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ही यज्ञ स्थल में देवी-देवताओं का भी आह्वान किया गया। देर शाम ही धनबाद से आएं कथावाचक कौशल किशोर शरण जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच रामकथा का श्रवण किया।