गावां वन प्रक्षेत्र के कई खदानों में जिला टास्क फोर्स ने चलाया छापेमारी अभियान
बाइक समेत कई उपकरण किए गए जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीह। गावां वन प्रक्षेत्र अंतर्गत महुआकोला, कोनारबांक, धर्वे, कड़वामारण कुस्माई, जमदार सहित कई क्षेत्रों में संचालित अवैध माइका खदान व पत्थर खदान में मंगलवार दोपहर को जिला टास्क फोर्स ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान एक बाइक समेत कई उपकरणों को जब्त कर लिया है। वहीं एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस दौरान जिला टास्क फोर्स की टीम ने जामदार गावां मुख्य पथ पर बनाए गए पत्थरों के डिपो की भी जांच की।
इस संबंध में गिरिडीह डीएफओ राज कुमार साह ने जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी के दौरान खदान में प्रयोग में लाए जा रहे डीजल पंप सेट, छेनी, हथौड़ी, इत्यादि को जब्त किया गया है। साथ ही एक व्यक्ति को भी अवैध माइका के साथ पकड़ा गया है। कहा कि लगभग 10-12 लोगांे के विरुद्ध अवैध खदान के संचालन को लेकर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जेल भेज दिया जाएगा।
खदान की स्थिति जर्जी, माइका निकालना बंद करें ग्रामीण
उन्होंने आम ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि यह सभी खदान बिल्कुल जर्जर की स्तिथि में है इनमें पैसों की मोह में फंसकर माइका निकालना बंद करे। साथ ही अपने आने वाले भविष्य व जंगलों को नष्ट होने से बचाएं।
टीम में डीएफओ राजकुमार साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष टू कुमार, गावां रेंजर अनिल कुमार, तीसरी पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लीयांगी, गावां थाना प्रभारी ध्रुव कुमार समेत कई वन विभाग व पुलिस बल के जवान शामिल थे।