सरिया में दामाद की मौत से बेटी का ससुराल गए थेए घर लौटा तो देखा हो गई तीन लाख की चोरी
गिरिडीह
गिरिडीह के सरिया में रविवार की रात अज्ञात चोरो के द्वारा सरिया थाना क्षेत्र के नवाडीह से बंद घर का ताला तोड़ कर लाखो के जेवर और समान की चोरी का मामला प्रकाश में आया है ।घटना को लेकर पीड़ित सरस्वती देवी ने बताई की रविवार को अपने स्वजन के घर गई हुई थी। दामाद की मौत की सूचना पर परिवार के सभी सदस्य बेटी का ससुराल गए हुए थे। जबकि दूसरे दिन सोमवार दोपहर लौटेए तो देखा की घर में चोरी हो गई है। घर लौटे तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। और घर के अंदर गोदरेज में रखे लगभग 3 लाख के सोना एचांदी का जेवर की चोरी हुआ था । वही इसके अलावे बर्तन एकपड़ा और अन्य सामग्री पर भी चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी होने पर सभी स्वजन का रो रो कर बुरा हाल था । और पीड़िता सरस्वती देवी कह रही थी की ईश्वर ने दामाद को छीन लिया और घर में रखे संपत्ति को चोरों ने ले ली दोनो दुखो का पहाड़ एक साथ टूटा है ।वही आगे बताया कि घटना की सूचना सरिया पुलिस को फोन के माध्यम से दिया था ।वही दूसरी ओर थाना प्रभारी अनीशा पांडेय ने बताया कि इस प्रकार का सूचना टेलीफोन के माध्यम से मिला था लेकिन उस नंबर पर दुबारा संपर्क साधने की कोशिश किया गया। लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका और ना ही किसी ने इस संबध में कोई लिखित आवेदन ही दिया है ।