कोरोना से जान गंवाले वालों के स्मरण में गिरिडीह के उदनाबाद की मुखिया ने किया वृक्षारोपण
गिरिडीहः
सदर प्रखंड के उदनाबाद में सोमवार को वृक्षारोपण किया गया। तो कोरोना संक्रमण से असमय काल के गाल में समाएं लोगों को श्रद्धाजंलि भी दिया गया। गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र के उदनाबाद में पूरे कार्यक्रम का नेत्तृव मुखिया संध्या देवी और भाजपा नेता दिलीप उपाध्याय ने किया। जबकि मुखिया के सुझाव पर ही उदनाबाद के ग्रामीणों में विनय सिन्हा, दीपक उपाध्याय समेत कई ग्रामीणों ने संक्रमण के कारण असमय मरे संक्रमितों के याद में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुखिया समेत ग्रामीणों ने कई फलदार वृक्ष लगाएं। ग्रामीणों को मुखिया ने माॅस्क पहनने और सैनेटाईजर का इस्तेमाल करने को भी कही। जिसे ग्रामीण संक्रमण से सुरक्षित रह सके।
मौके पर कार्यक्रम के दौरान मुखिया संध्या देवी ने संक्रमण के कारण मरने वाले ग्रामीण के परिजनों को अपने स्तर से सूखा राशन के रुप में आटा का वितरण की। करीब 50 से अधिक परिजनों के बीच जीवन-यापन के लिए सूखा राशन का वितरण की। वहीं मुखिया ने जानकारी दिया कि कोरोना के दुसरी लहर में उदनाबाद में काफी ग्रामीण संक्रमण के कारण दम तोड़े है। ऐसे में मृतकों की आत्मा के शांति के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में दीपक पंडित, जागेशवर तूरी, गिरजा वर्मा, सीताराम वर्मा, सहदेव वर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।