वोटरों को जागरु करने को लेकर गिरिडीह में सांउड सिस्टम एसोसिएशन ने शहर में निकाला रैली, कारोबारी संगठन ने भी किया लोगों से अपील
गिरिडीहः
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को जागरुक करने को गिरिडीह जिला प्रशासन ने कई अभियान चलाया। तो वहीं दुसरी तरफ अब समाजिक संगठनों द्वारा भी शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर ही अभियान शुरु किया गया। इसी क्रम में शुक्रवार को गिरिडीह सांउड सिस्टम ने रैली निकाल कर लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील किया। सांउड सिस्टम एसोसिएशन के रामजी यादव समेत अन्य सदस्यों ने लोगों से अपील किया। एक बेहतर और स्वच्छ सरकार के लिए हर व्यक्ति मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर जाएं। और अपना मतदान करे। ना तो घर पर रहकर छ्टट्ी मनाएं, और ना ही कहीं सैर-सपाटा के लिए जाएं। बल्कि, मतदान करे। इस दौरान गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इण्ड्रस्टीज के सदस्यों में अरविंद कुमार, विकास गुप्ता, राजेश गुप्ता, धर्मप्रकाश दशरथ प्रसाद समेत अन्य सदस्यों ने भी शहरी क्षेत्र के लोगों से मतदान की अपील किया। और कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के लिए मतदान करना जरुरी है। लोगों को अपने फर्ज का अहसास होना चाहिए। ना कि मतदान से दूर भागकर पांच साल अपने जनप्रतिनिधियों को कोसे, बल्कि, एक बेहतर जनप्रतिनिधी को चुने। इसके लिए मतदान करना जरुरी है।