न्यू पुलिस लाईन में गिरिडीह एसपी ने किया झंडोतोलन, कहा पुलिस की तत्परता से अब तक 247 अपराधी जेलों में
पतजंलि योग समिति, रोटरी क्लब समेत कई समाजिक संस्थानों में किया गया झंडोतोलन
परेड में शामिल टुकड़ियों के कंपनी कमांडर को किया गया सम्मानित
गिरिडीहः
देश के 73वें गणतंत्र दिवस का स्वागत बुधवार को जिले में हर आम व खास ने पूरे उत्साह के साथ किया। कोरोना महामारी के बीच गिरिडीह में अधिकारियों के साथ समाजिक संगठनों की और से झंडोतोलन किया गया। पपरवाटांड स्थित न्यू समाहरणालय भवन परिसर में जहां डीसी राहुल सिन्हा ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। तो तो बरवाडीह पुलिस लाईन में एसपी अमित रेणु ने झंडोतोलन किया। इस दौरान न्यू पुलिस लाईन में भी गिरिडीह पुलिस की और से झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर एसपी अमित रेणु ने खुली जीप में सवार हो कर परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के क्रम में पुलिस विभाग की और गणतंत्र दिवस का उत्साह आतिशबाजी कर मनाया गया।
एक तरफ परेड में शामिल अलग-अलग पुलिस बल के जवान अपने जांबाजी को प्रदर्शित कर रहे थे। तो दुसरी तरफ जमकर पटाखे भी छूट रहे थे। इसके बाद एसपी ने समारोह में मौजूद अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी संघर्ष के कारण आजादी मिली। एसपी ने मौके पर समाज को अपराध और नक्सलवाद मुक्त होने के प्रयास पर कहा कि पिछले साल पुलिस विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 247 कुख्यात अपराधियों को दबोचा। एसपी ने कहा कि अपराध और नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की लड़ाई अनवरत जारी रहेगी।
लेकिन नक्सली मुख्यधारा से जुड़े।
इस दौरान डीसी और एसपी ने परेड में शामिल हर कंपनी कमांडर को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बीच नगर थाना में रामनारायण चाौधरी, मुफ्फसिल थाना में विनय राम, पचंबा थाना में नीतिश कुमार और महिला थाना में मनीता कुमारी ने झंडोतोलन किया। जबकि न्यू पुलिस लाईन में पुलिस एसोसिएशन की शाखा में शाखा अध्यक्ष रामनारायण चाौधरी ने झंडोतोलन किया। और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मौके पर शाखा के सचिव जीतेन्द्र सिंह के साथ सतेन्द्र पासवान समेत कई मौजूद थे।
इस बीच शहर के सिहोडीह में ही पतजंलि योग पीठ के जिला प्रभारी नवीनकांत सिंह ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिया। मौके पर योग समिति की पुष्पा शक्ति भी मौजूद थी। शहर के रोटरी नेत्र चिकित्सालय में ही रोटरी क्लब के अध्यक्ष सोनू पोद्दार ने झंडोतोलन किया। इस दौरान डा. तारक नाथ देव, राजेन्द्र बगेड़िया, विजय सिंह समेत कई मौजूद थे।