LatestNewsझारखण्डराँचीराज्य

झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता हुआ साफ, चार चरणों में होंगे चुनाव

  • राज्यपाल ने दी स्वीकृति, राज्य निर्वाचन आयोग आज करेगा घोषणा

रांची। झारखंड में पंचायत चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया। राजभवन ने राज्य में पंचायत चुनाव कराने को लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। राज्यपाल रमेश बैस की अनुमति के बाद राज्य में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है। राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के तहत ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य का चुनाव कराया जायेगा।

पंचायत चुनाव कुल 4 चरणों में संपन्न होगा। जानकारी के अनुसार 14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई की तिथि निर्धारित की गई है। यह चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जायेगा। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग आज शाम को साढ़े पांच बजे चुनाव की घोषणा करेगा।

राज्य में कुल 4345 ग्राम पंचायतों में 53479 सदस्यों के निर्वाचन के लिए वोटिंग होगी। वहीं 4345 मुखिया, 5341 पंचायत समिति सदस्यों तथा जिला परिषद के 536 सदस्यों के लिए चुनाव होगा। पहले चरण में 1127 ग्राम पंचायतों, दूसरे चरण में 872, तीसरे चरण में 1047 तथा चौथे चरण में 1299 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons