गिरिडीह के गांवा में छह माह के गर्भवती का पति समेत ससुराल वालों ने गला दबाकर किया हत्या
साल 2019 में हुआ था शादी, शादी के बाद से दहेज के लिए मृतिका को किया जा रहा था प्रताड़ित
गिरिडीहः
गिरिडीह के गांवा थाना क्षेत्र के पिहरा गांव में 20 वर्षीय गर्भवती दुलारी देवी की हत्या कर आरोपी पति समेत ससुराल वाले फरार हो गए। हालांकि एक आरोपी महेन्द्र दास को पुलिस गिरफ्तार की है। लेकिन हत्याकांड को अंजाम देने वाले पति गोपाल दास समेत अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। मृतिका दुलारी देवी छह माह की गर्भवती बताई जा रही है। वैसे यह स्पस्ट नहीं हो पाया कि मृतिका कितने माह की गर्भवती थी। लेकिन आरोपियों ने कू्ररता के साथ गर्भवती दुलारी देवी का हत्या कर फरार हुए है। बुधवार देर रात को हुए घटना की जानकारी मृतिका के मायके वालों को आरोपी पति गोपाल दास ने यह कहते हुए दिया कि उनकी बेटी नाटक कर रही है। दामाद से जानकारी मिलने के बाद मायके वाले गुरुवार की सुबह उसके ससुराल पहुंचे। तो ससुराल में दुलारी देवी का शव पड़ा हुआ था। शव का हालात भी देखकर लग कि दुलारी देवी को पति समेत ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या किया है। मायके वालों ने दहेज नहीं मिलने पर दुलारी की हत्या करने का आरोप पति गोपाल दास समेत उसके ससुराल वालों पर लगाया है।
इधर परिजनों का कहना है कि साल 2019 के दिसबंर माह दुलारी देवी की शादी गांवा के पिहरा गांव निवासी गोपाल दास से हुआ था। शादी के बाद से दुलारी देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। मामले को कई बार पंचायत में सुलझाने का प्रयास किया गया। इस बीच गोपाल दास जब लाॅकडाउन होने के बाद दिल्ली से जब वापस अपने घर पिहरा लौटा। तो मृतिका को दुबारा प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी दौरान बुधवार की देर रात उसकी हत्या कर पति समेत परिवार के अन्य सदस्य फरार हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन महेन्द्र दास को छोड़कर मृतिका के पति, सास और देवर फरार हो चुके थे। शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।