मामूली विवाद को लेकर गिरिडीह के पचम्बा में दो समुदाय के बीच हुआ पथराव
- डीएसपी संजय राणा और पचंबा थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा
- लोगों को समझा बुझाकर माहौल को कराया शांत
- गुरुवार को गोलगप्पे खाने के दौरान दो पक्षों में हुई थी झड़प
गिरिडीह। गोलगप्पे खाने को लेकर हुए छोटे से विवाद के कारण शुक्रवार दोपहर को पचम्बा के हटिया रोड में दो समुदाय के बीच पथराव हो गया। जिसके कारण हटिया रोड में कुछ पल के लिए अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया और लोग अपने दुकानों को बंद करने लगे। जानकारी मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा और पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे और माहौल को शांत कराया। फिलहाल माहौल पूरी तरह से नियंत्रित में है और घटनास्थल में पुलिस जवान तैनात है। पथराव के दौरान पचम्बा थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है।

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम को हटिया रोड में एक गोलप्पे के दुकान में कुछ लोग गुपचुप खाने पहुंचे। जहां गुपचुप खाने के दौरान एक समुदाय के कुछ युवक अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इसी क्रम में पास स्थित चूड़ी दुकानदार ने जब उक्त युवकों को अपशब्द बोलने से मना किया तो युवकों ने चूड़ी दुकानदार के साथ उलझ गये थे। इसी मामले को लेकर दूसरे दिन शुक्रवार के दोपहर को कुछ लोग नमाज पढ़कर निकले और चूड़ी दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। बताया जाता है गुरुवार को चूड़ी दुकानदार से उलझने वाले युवकों में क्षेत्र के जमीन कारोबारी इस्तियाक उर्फ लालो का भगना भी शामिल था।
इधर पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालंाकि मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पचंबा थाने में आवेदन दी गई है।