LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के देवरी में 13 वर्षीय लापता बच्चे का शव नाला में पड़ा मिला, ग्रामीणों ने किया रोड जाम

गिरिडीहः
गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो के पूरनाबाथान गांव में शनिवार की शाम कोहराम मच गया। क्योंकि पूरनाबथान गांव निवासी मूसो हाजरा के 13 वर्षीय लापता बेटे का शव उसके घर के पिछले हिस्से के नाली में पड़ा मिला। इसके बाद तो पूरे गांव में ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा, और ग्रामीणों ने देवरी-जमुआ मेन रोड जाम कर दिया। इतना ही नही परिजनों समेत ग्रामीणों का गुस्सा इस कुछ कदर फूटा कि उन्हें समझाने आ रहे पुलिस पदाधिकारियों और अधिकारियों से उलझ पड़ रहे थे। लिहाजा, ग्रामीणों को समझाने का कोई असर नहीं उन पर नहीं पड़ा। और ग्रामीणों ने देर शाम तक रोड जाम को जारी रखा। इस दौरान कई बार ग्रामीण और परिजन पुलिस से उलझते भी दिखे। लेकिन हालात देखते हुए पुलिस स्थिति को संभाले रखी। और गुस्साई भीड़ को पुलिस समझाती रही। जानकारी के अनुसार पूरनाबथान गांव निवासी मूसो हाजरा का 13 वर्षीय बेटा बबलू हाजरा पिछले तीन दिन से लापता था, और मूसो हाजरा ने पूरे मामले की जानकारी देवरी थाना पुलिस को भी लिखित रुप से दे रखा था। इसके बाद भी लापता बच्चे का सुराग पता लगाने में पुलिस नाकाम रही, तो तीन दिनों बाद बबलू हाजरा का शव उसके घर के पिछले हिस्से के नाला में पड़ा मिला। बबलू का शव पड़ा देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मूसो समेत परिजनों को दिया। इसके बाद ही गांव में कोहराम मचा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons