गिरिडीह के धनवार में जूता-चप्पल के रिपेयरिंग दुकान में लगी, दो लाख का हुआ नुकसान
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार में जूता-चप्पल के रिपेयरिंग दुकान में गुरुवार की सुबह आग लगने से करीब दो लाख का नुकसान हो गया। घटना धनवार के बड़ा चाौक स्थित बंधन रविदास के दुकान में हुआ। दुकान में आग लगने का स्पस्ट कारण सामने नहीं आ पाया। लेकिन दुकानदार बंधन रविदास की मानें तो बेट्री में हुए शार्टसर्किट आग लगने का एक वजह माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आगलगी की घटना अहले सुबह छह बजे का बताया जा रहा है। जब बड़ा चाौक के कई स्थानीय लोग सुबह के सैर के लिए निकले, तो देखा कि दुकान से धुंआ निकल रहा है।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी दुकानदान बंधन रविदास को दिया। जबकि घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को भी दिया गया। तब तक जानकारी मिलने के बाद धनवार थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही किसी तरह स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जूता-चप्पल मरम्मति के सारे नए मशीन के साथ जूता-चप्पल भी जलकर राख हो चुके थे। इधर आगलगी की घटना से प्रभावित दुकानदार ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही सारे नए मशीन मंगाए गए थे।