गलत नीयत से छात्राओं के शरीर स्पर्श करने के साथ शिक्षक करता था अश्लील बातें, ग्रामीणों ने सरिया में किया प्रदर्शन, आरोपी शिक्षक हुआ फरार
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया के परसिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक भागीरथ राणा पर छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। यहां तक कि ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल का मेन गेट पर ताला जड़ते हुए आरोपी शिक्षक भागीरथ राणा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। ग्रामीण और अभिभावक इतने आक्रोशित थे कि अगर प्रदर्शन के दौरान स्कूल में शिक्षक रहते तो संभवत उनकी पीटाई तक हो जाती। लेकिन प्रदर्शन के दौरान स्कूल में कुछ ही शिक्षक थे। इधर परसिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सरिया थाना प्रभारी बिमलेश पासवान और क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार भी स्कूल पहुंचे। और आक्रोशित अभिभावकों के साथ ग्रामीणों से वार्ता का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण और अभिभावक किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। इस दौरान जब थाना प्रभारी ने भरोषा दिलाया कि आरोपी शिक्षक भागीरथ राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। तो सभी मानने के लिए तैयार हुए।

दरअसल, सरिया के परसिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक भागीरथ राणा पर स्कूल के 10वीं कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। मामले में कई छात्राओं का कहना है कि पिछले कई दिनों से शिक्षक भागीरथ राणा 10वी कक्षा की एक-दो नहीं, बल्कि कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के साथ छात्राओं को गलत नीयत से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में स्पर्श तक करते है और अश्लील बात करते रहे है। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी शिक्षक भागीरथ राणा का यह कुकर्म पिछले कई दिनों से चल रहा था। जबकि शुक्रवार को भी जब शिक्षक भागीरथ राणा ने दो छात्राओं को स्पर्श करने के साथ अश्लील बातें की। इसके बाद छात्राओं ने आरोपी शिक्षक भागीरथ राणा का विरोध किया। और छात्राओं के विरोध के बाद ही वहां ग्रामीण और अभिभावकों का गुस्सा भड़का। इस दौरान आरोपी शिक्षक चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।