LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार में चाची-भतीजी का कू्ररता के साथ हत्या, दोनों के शव मिले हरदिया नदी में

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार थाना के घोड़थंबा ओपी के हरदिया नदी में बुधवार को चाची-भतीजी का शव मिला। हरदिया नदी में एक साथ दो शव मिलने की जानकारी जब आसपास के इलाके में फैली। तो ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुटनी शुरु हो गई। नदी में मिले शव की पहचान घोड़थंबा ओपी के नवादा गांव के झलकडीहा टोला निवासी 40 वर्षीय जागीरण खातून और उसकी 14 वर्षीया भतीजी नाजिया प्रवीण के रुप में किया गया। जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार, धनवार थाना प्रभारी नागेन्द्र कुमार और घोड़थंबा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश भी पुलिस जवानांे के साथ घटनास्थल पहुंचे। तो इस दौरान इलाके के समाजसेवी मो. आफताब आलम भी ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचे। चाची-भतीजी की हत्या किन कारणों से हुई, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। और ना ही हत्या करने वालों का कोई पहचान ही हो पाया है। क्योंकि घटनास्थल में सिर्फ दोनों मृतिका के शव के साथ कुछ कपड़े पड़े थे। इसके अलावे कुछ और नहीं। अब पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन दोनों के चेहरे और सिर के साथ शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चोट के निशान ही साबित कर रहे थे, कि हत्यारों ने दोनों की हत्या धारदार हथियार से बेहद कू्ररता के साथ किया है। क्योंकि 40 वर्षीय महिला नाजिया प्रवीण के सिर पर हुए वार के बाद उसकी दोनों आंखे बाहर निकल गई। जबकि दांतो में चोट के निशान दिखाई पड़ रहे थे। तो दुसरी तरफ 14 वर्षीय नाजिया प्रवीण के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। लिहाजा, पुलिस भी मानकर चल रही है कि हत्या में शामिल अपराधियों ने धारदार हथियार का ही इस्तेमाल किया है।


जानकारी के अनुसार जागीरण खातून का पति बनारस में रहता है। बुधवार दोपहर को मृतिका अपनी गोतनी की बेटी और भतीजी नाजिया प्रवीण के साथ कपड़ा धोने झलकडीहा टोला से कुछ दूर हरदिया नदी पहुंची थी। लेकिन जब काफी देर तक घर नहीं लौटी। तो मृतिका का बेटा नदी पहुंचाा। तो देखा कि मां और उसकी चचेरी बहन का शव नदी में तैर रहा है। इस दौरान बेटे ने ही टोला के कई ग्रामीणों को घटना की जानकारी दिया। इसके बाद पुलिस पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण भी घटनास्थल पहुंचे। चाची-भतीजी का शव देखने पहुंचे इलाके के समाजिक कार्यकर्ता आफताब आलम ने धनवार पुलिस से पूरे मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने का मांग किया है। इधर घोड़थंबा ओपी की पुलिस दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons