गिरिडीह के धनवार में जख्मी बेटी को देखने पहुंचे पिता और भाई के साथ पति ने किया मारपीट, आंखो में डाला मिर्ची पाउडर
गिरिडीहः
जख्मी बेटी प्रीति पांडेय को देखने उसके ससुराल पहुंचे पिता सुधीर और भाई सुजीत पांडेय को निर्दयी पति समेत ससुराल वालों ने रविवार को जमकर मारपीट किया। जानकारी मिली तो गिरिडीह के धनवार थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे। और पूरे मामले की जानकारी ली। वैसे घटना के बाद आरोपी पति आशुतोष पांडेय समेत पूरे ससुराल वाले फरार बताएं जा जा रहे है। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धनवार पुलिस छापेमारी भी कर रही है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए धनवार थाना पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग केस दर्ज करने की प्रकिया में जुटी हुई है। जिसमें एक आवेदन पीड़िता प्रीति के भाई सूजीत पांडेय दर्ज करा रहे है। तो दुसरा केस प्रीति पांडेय अपने पति आशुतोष पांडेय समेत ससुर जयप्रकाश पांडेय, सास पुष्पा देवी, शिवम पांडेय, विनीता देवी के खिलाफ साजिश कर जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाकर दर्ज करा रही है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम पांच बजे प्रीति पांडेय को उसके ससुराल धनवार थाना क्षेत्र के बरजो गांव में पति आशुतोष और सास, ससुर समेत ससुराल वालों ने जमकर मारपीट किया। इस बीच पीड़िता ने किसी तरह घटना की जानकारी अपने मायके घोषणाडीह स्थित गांव में पिता और भाई को दिया।

बेटी की सूचना पर पिता और भाई दोनों ही उसके ससुराल पहुंचे। तो देखा कि बेटी प्रीति के साथ जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पिता ने जब मारपीट का कारण पूछा, तो दामाद आशुतोष और समधी जयप्रकाश समेत ससुराल वालों ने भाई और पिता पर राॅड व लाठी से हमला कर दिया। इस दौरान निर्दयी पति समेत ससुराल वालों ने दोनों के आंखो में मिर्ची का पाउडर भी डाल दिया। जिसे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस बीच जानकारी मिलने पर धनवार थाना पुलिस भी पहुंची। लेकिन तब तक सारे आरोपी फरार हो चुके थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। तो आरोपियों के खिलाफ छापेमारी भी किया जा रहा है। इधर प्रीति ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी और आशुतोष की शादी साल 2016 मंे हुआ था। शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। इस दौरान एक बेटा भी हुआ। इसके बाद भी उसके साथ मारपीट लगाातार जारी है।