LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह में एनएसयूआई की पुरानी कमेटी हुई भंग, प्रर्देश ने नए चेहरों को सौंपा कमान

पुराने कमेटी के शिथिलता के कारण हटाएं गए अध्यक्ष

गिरिडीहः
नेशनल स्टूडेंट यूनियन एनएसयूआई के गिरिडीह की पुरानी कमेटी को मंगलवार को भंग कर दिया गया। संगठन के प्रर्देश अध्यक्ष आमिर हाशमी द्वारा पुरानी कमेटी का भंग कर नई कमेटी का जिम्मा इस बार दो युवाओं को सौंपा गया। मंगलवार को ही संगठन के विनीत भास्कर और अभय मंडल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाते हुए प्रर्देश अध्यक्ष ने संगठन विस्तार का जिम्मा भी सौंपा। पुरानी कमेटी के नेत्तृव में लगातार शिथिलता के कारण प्रर्देश अध्यक्ष ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठन के गिरिडीह अध्यक्ष पद से मो. सरफराज को पदमुक्त कर दिया। वहीं देर शाम प्रेसवार्ता कर संगठन के प्रर्देश सचिव आयुष सिन्हा ने बताया कि जब प्रर्देश नेत्तृव ने नए युवाओं को संगठन का कमान सौंपा है। तो तय है कि अब जल्द ही संगठन का विस्तार किया जाएगा। यही नही जिले के महाविद्यालयों में छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर एनएसयूआई द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा। क्योंकि पिछले दो सालों से जिले में छात्र संघ का चुनाव नहीं किया गया। तो छात्रों के लिए सही से छात्रावास की सुविधा तक नहीं है। ऐसे में संगठन अब विवि से इन समस्याओं को लेकर मिलेगी। और छात्र संघ के चुनाव की तिथि जल्द कराने का मांग रखेगी। जिसे छात्रों की समस्याओं को वक्त पर दूर किया जा सके। इधर प्रेसवार्ता में संगठन के कई और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons