गिरिडीह में इंटर की छात्रा ने सिहोडीह स्थित किराए के मकान में लगाई गई फांसी, वजह स्पस्ट नहीं
गिरिडीहः
गिरिडीह के मुफफ्सिल थाना इलाके के सिहोडीह स्थित मोर्यापुरी कॉलोनी में शनिवार की शाम इंटर की छात्रा खुशी कुमारी ने फांसी लगाकर सुसाईड कर ली। छात्रा ने सुसाईड क्यों किया, यह फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया। क्योंकि शव के पास से कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है। लेकिन छात्रा बेंगाबाद के ताराटांड गांव की रहने वाली थी। और सिहोडीह के मोर्यापुरी कॉलोनी स्थित नीतेश वर्मा के मकान में किराये पर रहती थी। जानकारी मिलने के बाद पूर्व पार्षद अशोक राम और मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे। और शव को रस्सी से नीचे उतारा। इस दौरान मकान मालिक नीतेश ने ही मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दिया। वैसे खुशी कुमारी जिस मकान में किराए पर रहती थी। उसी मकान में कई और छात्राएं भी किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी। शनिवार को जब दोपहर तक छात्रा के कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो उसकी सहेलियों ने कमरे में झांक कर देखा कि खुशी का शव फंदे से झूल रहा है। इसके बाद उसकी सहेलियों ने मामले की जानकारी मकान मालिक को दिया। तो मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रकिया में जुटी हुई थी।