गिरिडीह में रिंग रोड निर्माण की उम्मीद एक बार फिर जगी, हेमंत सरकार ने दी स्वीकृति, तो सदर विधायक ने किया स्थल जांच
गिरिडीहः
हेमंत सरकार ने गिरिडीह में नए रिंग रोड निर्माण की स्वीकृति दे दिया है। इस नए प्रोजेक्ट को लेकर डीपीआर तैयार करने वाली कंसलटेट एजेंसी सोमवार को गिरिडीह भी पहुंची। लेकिन रिंग रोड के निर्माण की प्रकिया का शुरुआत कहां से होना है यह तय नहीं है। जबकि रांची से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने वाले कंसलटेसीं टीम सोमवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ हर उन इलाकों का दौरा की। जहां से इसका शुरुआत होना है टीम के सदस्यों के साथ सदर विधायक सोनू, झामुमो नेता अभय सिंह और झामुमो युवा मोर्चा के जिला सचिव कौलेशवर सोरेने भी मौजूद थे। इस दौरान टीम के सदस्यों के साथ सदर विधायक गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित चतरो और गादी श्रीरामपुर का दौरा किया। और हर उन इलाकों का भ्रमण किया। जहां से रिंग रोड का निर्माण होना है। इसके बाद टीम के सदस्यों के साथ सदर विधायक सोनू बेंगाबाद के खंडौली स्थित कर्णपुरा के समीप पहुंचे। जहां से रिंग रोड को कनेक्ट किया जाना है। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ है कि पूरे रिंग रोड कितने किमी का बनेगा, और कितना जमीन अधिग्रहण किया जाना है। यह रिंग रोड निर्माण के लिए जितने गैरमजरुआ प्लाॅट की जरुरत है। वह पर्याप्त है। इधर सदर विधायक सोनू ने कहा कि शहर को अनावश्यक ट्रैफिक जाम से मुक्त कराने के लिए एक रिंग रोड का निर्माण होना बेहद जरुरी है। लिहाजा, इस इकलौते रिंग रोड के निर्माण की रुपरेखा इस पर निर्भर है कि धनबाद के टुंडी से रिंग रोड बेंगाबाद से भी जुड़ जाएं, और डुमरी रोड से भी। बगैर यह प्लानिंग किए रिंग रोड का निर्माण उचित नहीं। ऐसे में पूरे प्लाॅन को समझा जा रहा है।