गिरिडीह में तांती बुनकर समाज तो बरनवाल धर्मशाला में बरनवाल समाज ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
खूब उड़े गुलाल, फगुआ के पांरपरिक गीतों पर खूब झूमे लोग
गिरिडीहः
होली के त्योहार के बीच फगुआ के पांरपरिक गीत उफान पर है तो रंग-गुलाल उड़ने का दौर भी शुरु हो चुका है। सोमवार को ही गिरिडीह बरनवाल सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के बरनवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। तो जीडी जालान धर्मशाला में तांती-बुनकर विकास ट्रस्ट ने भी होली मिलन समारोह का आयोजन कर रखा था। तांती बुनकर ट्रस्ट के तत्वाधान में ही आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान तांती समाज के लोगों का जुटान हुआ। जहां वार्षिक सम्मेलन के बीच समाज के कार्यकर्ताओं ने जमकर होली खेला।
मौके पर महिलाआंे से लेकर युवतियां और युवाओं में फगुआ को लेकर उत्साह नजर आया। समाज के उपाध्यक्ष संदीप कुमार तांती, महामंत्री पिंटू कुमार तांती, दीपक तांती, नवीन कुमार, नीरज कुमार, शंकर तांती, चेतलाल प्रसाद और दिलीप मरीक समेत कई सदस्यों ने सबसे पहले समाज की महिलाओं का स्वागत किया गया। इसके बाद होली के पांरपरिक गीतों के बीच गुलाल उड़ाए गए। एक-दुसरे को गुलाल लगाकर जहां लोग बधाई दे रहे थे। तो वहीं पंरपरा के अनुसार युवा और युवतियां बड़ो का पांव छूकर आशीर्वाद लेते नजर आएं। मौके पर होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि डा. दीपक कुमार, इन्द्रजीत प्रसाद तांती, राहुल कुमार, नारायण मरीक, शिवप्रसाद तांती समेत समाज के मीडिया प्रभारी नीरज तांती, पंकत तांती, राजेश मरीक, चंद्रमा देवी, शिबू मरीक, प्रदीप तांती समेत काफी संख्या में तांती समाज के लोग मौजूद थे।
इधर बरनवाल धर्मशाला में हुए होली मिलन समारोह के दौरान महिलाओं से लेकर युवाओं और युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। समाज के अध्यक्ष लखन बरनवाल और सचिव राजेन्द्र लाल राजन के नेत्तृव में समाज के प्रवीण बरनवाल पिंटू, गुड्डु बरनवाल, सूबोध मोदी, राकेश रंजन, प्रवीण बरनवाल समेत महिला समिति की अध्यक्ष ललिता बरनवाल समेत कई समिति की कई महिलाओं ने सबसे पहले महाराज अहिबरन के मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद धर्मशाला परिसर में जमकर गुलाल उड़े। और फगुआ के पांरपरिक गीतों के बीच होली खेली गई। कमोवेश, उत्साह और जोश का नजारा मौके पर धर्मशाला में देखने को मिला। हर कोई रंग-बिरंगे गुलाल में एक-दुसरे को सराबोर किए हुए था। एक-दुसरे को गुलाल लगाकर ही लोग आपसी भाईचारे के इस त्योहार की बधाई देते दिखे।