गिरिडीह के पटेल नगर में बियाडा के भूखंड पर मिनी प्लांट खोलने को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध, तो पुलिस हुई सख्त
गिरिडीहः
गिरिडीह सदर प्रखंड के सिहोडीह के पटेल नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के जमीन पर आवागमन के रास्ते को लेकर सोमवार को विवाद हुआ। बियाडा के भूखंड के हिस्से पर आवागमन का रास्ता बताकर हंगामा करने वालों ने इस दौरान जब अधिक विवाद किया। तो मुफ्फसिल थाना की पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। हंगामा करने वाले कुछ स्थानीय युवकों को इस दौरान वहां से खदेड़ना पड़ा। स्थानीय युवकों के साथ पटेल नगर निवासी परशुराम राय और उनके बेटे उदय शंकर राय भी हंगामा कर रहे थे। हंगामा कर रहे बाप-बेटे समेत स्थानीय युवकों का कहना था कि जिस प्लाॅट को बियाडा का बताया जा रहा है। वह उनलोगों के आवागमन का रास्ता है। जिसे लीजधारकों संजय और विनय कपिस्वे द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है।
इस दौरान हंगामा होने की सूचना पर सदर एसडीएम विशालदीप खलखो, कार्यपालक दडांधिकारी धीरेन्द्र प्रसाद और सदर अचंलाधिकारी रविभूषण प्रसाद भी वहां पहुंचे। और परशुराम राय, उदय शंकर राय के साथ स्थानीय युवकों के साथ बातचीत किया। अधिकारियों ने इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों को समझाते हुए कहा कि सिहोडीह पटेल नगर का यह पूरा क्षेत्र बियाडा के अधीन आता है। तो दुसरी तरफ स्थानीय लोगों को आवागमन का दुसरा रास्ता भी दिया गया है। इसके बाद भी हंगामा कर रहे पिता-पुत्र समेत स्थानीय कुछ युवक अधिकारियों से बातचीत के लिए तैयार नहीं थे। लिहाजा, एसडीएम के मौजूदगी में एक पुलिस कर्मी को धक्का दे दिया। इसके बाद स्थानीय युवकों को खदेड़ने के लिए जहां पुलिस जवानों ने मामूली बल प्रयोग किया। तो बाप-बेटे को हिरासत में लेकर थाना ले गए। इसके बाद बियाडा की जमीन के लीजधारकों ने निर्माण कार्य शुरु किया।
इधर सदर एसडीएम खलखो ने बताया कि पटेल नगर का यह पूरा इलाका बियाडा के अधीन आता है। जहां एक साथ कई औद्योगिक इकाई कार्यरत है। बियाडा के इसी भूखंड के कुछ हिस्से ज्ञान इंटरप्राईजेज के संचालक विनय कपिस्वे को प्रिंटिग प्रेस और कुछ हिस्सा संजय कपिस्वे को बेकरी खोलने के लिए बियाडा की और से 33 सालों के लिए लीज पर दिया गया है। लीज पर आंवटित भूखंड पर दोनों लीजधारकों ने निर्माण कार्य शुरु किया था। जिसे लेकर विवाद हुआ।