LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गणेश महोत्सव को लेकर गिरिडीह में धुम, पूजा पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़

  • केन्द्रीय पूजा समिति के पूजा पंडाल में हुआ भजन कार्यक्रम का आयोजन
  • बाहर से आए कलाकारों के भजनों पर देर रात तक झुमते रहे भक्त

गिरिडीह। गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। खासकर शहर के टावर चौक स्थित शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में श्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा समिति के भव्य पंडाल में स्थापित सिंहासन पर विराजमान भगवान गणेश की 10 फिट की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई। वहीं हुट्टी बाजार में नवयुवक संघ के द्वारा बनाया चन्द्रयान की थीम पर बनाया गया पंडाल भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। महोत्सव के दौरान विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के साथ ही भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की शाम को श्री गणेश महोत्सव केन्द्रीय पूजा समिति के पंडाल में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय भजन गायक नरेश पंडित के अलावे बंगाल से आई अनिता दुबे के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। जिस पर देर रात तक भक्तगण झुमते रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद, अध्यक्ष डॉ तारकनाथ देव, सचिव ज्योतिश शर्मा, कोषाध्यक्ष चन्दन सिन्हा, अजीत भदानी, रिंकेश कुमार, आशुतोष तिवारी, शिवपूजन कुमार, नागेन्द्र चन्द्रवंशी, अनिल चन्द्रवंशी कुन्दन केषरी, राकेश रंजन, गौरव कुमार समिति के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons