दीपावली में जुआ खेलने और पटाखा बेचने वालों पर प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
- ग्रामीणों के साथ बैठक कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का दिया निर्देश
- भीड़ भाड़ वाले स्थान के बजाय मैदान में पटाखा का लगाये दुकान: सीओ
कोडरमा। दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर थाना परिसर चंदवारा में चंदवारा प्रखंड के दुकानदारों एवं अन्य स्थानीय लोगों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने चंदवारा के पटाखा, मिठाई, गुटखा/तंबाकू आदि विक्रेताओं को दीपावली के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पटाखों की बिक्री नहीं करने, मिठाई की गुणवत्ता को ध्यान में रखने एवं गुटखा/तंबाकू आदि की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पटाख़ा बेचने वालों को खुले मैदान अथवा बाजार समिति प्रांगण में पटाखा बेचने एवं इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी कोडरमा के कार्यालय से अस्थायी लाइसेंस प्राप्त करने को कहा। इस दौरान छठ पर्व के लिए छठ घाटों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था पूजा समिति के लोगों को ससमय करने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी चंदवारा दुष्यंत कुमार सिंह ने दीपावली एवं छठ के दौरान शराब और जुआ खेलने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।
बैठक में अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ पुलिस उप निरीक्षक विनय कुमार, चंदन मोदी, दीपक कुमार, सुभाष मोदी, द्वारिका यादव, राजेंद्र चौधरी, छोटु साव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।