LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ग्रामीणों के सहयोग से तिसरी पुलिस ने शराब लदा होंडा सिटी कार किया जब्त

  • शराब तस्कर के साथ वाहन चालक हुआ फरार

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ग्रामीणों के सहयोग से अवैध अंग्रेजी शराब लदी होंडा सिटी कार संख्या बीआर 03क्यू 0045 को जब्त की है। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने न सिर्फ दो बाइक को टक्कर मार कर उसे छतिग्रस्त कर दिया, बल्कि इसके साथ ही दो लोगों को मामूली चोटें भी आई है। वहीं शराब तस्कर के साथ वाहन चालक जंगल में बच कर फरार होने में कामयाब हो गया। घटनाक्रम से गुस्साए ग्रामीणों ने कार में जम कर तोड़-फोड़ किया है।

कार से बिहार ले जाया जा रहा था अवैध अंग्रेजी शराब

जानकारी के अनुसार तिसरी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब लदी एक कार बिहार की ओर जा रही है। इसी सूचना के आधार पर तिसरी और लोकाई थाना प्रभारी ने उक्त वाहन का खोजबीन शुरू कर दिया। कुछ समय के बाद लोकाइ में वाहन चेकिंग देखते हुए यह कार वापस तिसरी की ओर आने लगी। इसी क्रम में उसने तिसरी थाना प्रभारी को भी चकमा दिया और चालक तेज रफ्तार में कार को लेकर भंडारी के रास्ते फरार हो गया।

तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को किया क्षतिग्रस्त

तिसरी थाना प्रभारी को कार के भंडारी रास्ते में सूचना मिलते ही उनके द्वारा कई ग्रामीणों के साथ संपर्क किया गया, जिसके बाद अलग-अलग ग्राम के ग्रामीणों द्वारा गाड़ी को रोकने का भरसक प्रयास किया गया। किंतु उक्त शराब लदा वाहन इतनी तेज रफ्तार में था कि उस रोकने के क्रम में करीब दो लोगों को मामूली चोट भी आया, जबकि दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए चालक वहां से फरार हो गया।

जेसीबी लगा कर ग्रामीणों ने रोका कार

बता दें कि अंत में जाकर किशुटांड सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने घांगरीकुरा से कुछ दूर पूर्व जेसीबी लगा कर सड़क जाम कर दिया। इसी बीच चालक उक्त वाहन को छोड़कर घने जंगल के बीच फरार हो गया। जिसके बाद रास्ते में रफ ड्राइविंग और लोगों के वाहनों में टक्कर मारने से नाराज ग्रामीणों ने पूरी गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों के गाड़ी पकड़ने के बाद पहुंची पुलिस

बताते चलें कि गाड़ी के रुक जाने के करीब 10 मिनट बाद तिसरी थाना प्रभारी भी वहां पहुंचे और उन्होंने गाड़ी समेत उसमे रखे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को जब्त किया। इसके साथ ही मिस्त्री की मदद से गाड़ी का लोक तोड़कर उसे अपने साथ लाने लाने की प्रयास में जुट गए।

जांच के पश्चात होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी

इधर मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी संजय नायक ने बताया कि चालक और गाड़ी मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच के उपरांत आगे की कानूनी करवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons