बरमसिया में दुकानदार और सिहोडीह में कारोबारी के साथ मारपीट और चाकूबाजी के तीन आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने भेजा जेल
गिरिडीहः
शहर और सिहोडीह के पटेल नगर में मारपीट और चाकूबाजी के अलग-अलग घटनाओं में गिरिडीह के नगर व मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया। पहली घटना शहर के बरमसिया का है। जहां बरमसिया सांई आश्रम के समीप फुटपाॅथ दुकान लगाने वाले एक दुकानदार को बरमसिया तीन युवकों ने चाकू से मारकर जख्मी कर दिया था। देर शाम ही चाकूबाजी के मुख्य आरोपी और शहर के विवेकानंद काॅलोनी निवासी आशीष सिंह को गिरफ्तार किया। और दुसरे दिन गुरुवार को जेल भेज दिया। नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बरमसिया आश्रम के एक समीप एक दुकानदार हर रोज की तरह दुकान लगाने पहुंचा था। इसी दौरान एक बाईक पर तीन युवक उधर से गुजर रहे थे। तो बाईक से दुकानदार को धक्का लगा। इसके बाद दुकानदार ने जब तीनों दुकानदारों को टोका। तो इसी में विवाद बढ़ा और विवेकानंद काॅलोनी के युवक आशीष सिंह ने दुकानदार को चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने तीनों युवकों को दबोचने का प्रयास किया। लेकिन दो युवक फरार होने में सफल रहे। वहीं तीसरा युवक आशीष सिंह को स्थानीय लोगों ने दबोच कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
जबकि दुसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है। जहां बीतें 10 दिन पहले शहर के बरगंडा के किराना दुकानदार आशीष गुप्ता को सिहोडीह के दो युवक प्रेम यादव और पीयूष यादव ने रिवाल्वर का भय दिखाकर पहले जमकर मारपीट किया। और उसके पास में रखे 35 हजार लूटकर फरार हो गए थे। घटना के दिन ही भुक्तभोगी आशीष गुप्ता ने मुफ्फसिल थाना में प्रेम और पीयूष यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वहीं पुलिस सहायता केन्द्र में प्रतिनियुक्त प्रमोद सिंह ने गुरुवार की दोपहर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप से दोनों को गिरफ्तार कर देर शाम को जेल भेज दिया। इस दौरान पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्हें बेरगी के किसी व्यक्ति ने आशीष गुप्ता के साथ मारपीट कर पैसे छीनने को कहा था।