LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहछत्तीसगढ़जम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

एटीएम में स्टील उपकरण और माईका पट्टी लगाकर पैसे की चोरी करने वाले अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा

गिरिडीहः
एटीएम मशीन में सनमाईका का स्लीप पट्टी लगाकर पैसे की चोरी करने वाले साइबर अपराधी को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी संजीत यादव बिहार के गया का रहने वाला है। जबकि उसका साथी नवादा निवासी दीपू यादव फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने संजीत यादव को सोमवार को जेल भेज दिया। वहीं उसके फरार साथी दीपू को दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार संजीत यादव और दीपू दो दिन पहले ही दोनों बाईक से गिरिडीह पहुंचा था। इसी क्रम में रविवार की देर शाम दोनों गिरिडीह-धनबाद रोड स्थित डाड़ीडीह पहुंचे, और एक बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर खड़े हो गए। दोनों अपराधी एटीएम से कुछ दूरी पर थे। जिस वक्त दोनों एटीएम के बाहर खड़े थे, उसी वक्त मुफ्फसिल थाना इलाके अलगुंदा गांव निवासी संजय सिंह एटीएम से 10 हजार की निकासी करने के लिए घुसे थे। पुलिस की मानें तो दोनों अपराधियों ने पहले ही इस एटीएम मशीन के पैसे निकासी विडों में सनमाईका का स्लीप पट्टी लगा दिया था। स्लीप पट्टी लगाकर दोनों एटीएम के बाहर खड़े हो गए। पुलिस के अनुसार संजय सिंह ने जब एटीएम से 10 हजार की निकासी के लिए उसे पासवर्ड और एमांउट इंट्री किया। तो पासवर्ड और नगद रुपए का अंक का इंट्री तो हुआ। लेकिन काफी देर बाद भी मशीन के विडों से पैसे नहीं निकले। जबकि एटीएम में सभी कुछ समान्य ही शो कर रहा था। इसके बाद भी जब पैसे नहीं निकले, तो परेशान संजय सिंह एटीएम से निकल गया। उनके जाते ही दोनों अपराधियों ने सनमाईका की पट्टी हटाकर विडों से 10 हजार रुपए निकाल लिया। क्योंकि सारे नगद रुपए एटीएम के कैश विडों के भीतर ही रखे थे। लेकिन पट्टी लगे होने के कारण संजय सिंह का पैसा नहीं निकल सका। वहीं पट्टी हटाते ही पैसे की निकासी हुई, जिसे दोनों अपराधियों ने निकाल लिया।

इधर स्थानीय लोगों ने जब दो लोगों को एक साथ एटीएम के भीतर काफी देर तक देखा। तो दोनों को एटीएम से बाहर निकाल कर पूछताछ किया। इस दौरान एक के पास पट्टी देख संदेह हुआ, तो पट्टी देख उसकी जानकारी लेने लगे। इसी बीच दीपू यादव फरार होने में सफल रहा। जबकि स्थानीय लोगों ने संजीत सिंह को दबोचते हुए पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में संजीत सादव के पास से मोबाइल, एक बाईक, एटीएम के कैश विडों में नगद रुपए फंसाने का स्टील का उपकरण जब्त किया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons