LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

घटनाओं को सुलझाने में गावां थाना पुलिस सुस्त, अपराधियों के हौंसले बुलंद

लगातार अपराधिक घटनाओं से लोगों में भय

गिरिडीह। इन दिनों गावां थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में हुए बड़ी-बड़ी घटनाओं ने ग्रामीणों के मन में गहरा नकारात्मक प्रभाव छोड़ा है। जिससे लोग पुराने समय में घटित हुए अपराधिक घटनाओं से अब की समय में तुलना करना शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है इसका मुख्य कारण गावां थाना पुलिस की सुस्ती और नाकामी बताई जा रही है, जिससे अपराधियों में अपराध करने के बाद भी भय नहीं रहता और उनका अपराध दिन पर दिन बढ़ता जाता है। ऐसे ही हाल के दिनों में घटित हुए दो घटनाओं पर नजर डाले तो यह बात पूरी तरह सही साबित होती दिखती है।

72 घंटे के बाद भी महिला के शव का शिनाख्त करने में गावां पुलिस असफल

गावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्माघाटी जंगल में रविवार को बोरा में बंद मिले अज्ञात महिला के शव का अब तक गावां पुलिस शिनाख्त नहीं कर पाई है। इस संबंध में गावां पुलिस ने महज खानापूर्ति करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सोमवार को महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया था। उसके बाद गावां थाना पुलिस सिर्फ पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए गहन निंद्रा में चली गई।
विगत हो कि रविवार को पिहरा ढाब मुख्य मार्ग के समीप स्थित कर्माघाटी जंगल में एक बंद बोरा में महिला का शव मिला था। जिसे देख कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद हत्या करने की आशंका जताई गई थी।

लूटपाट की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी की नहीं हुई अब तक गिरफ्तारी

गावां पुलिस की नाकामी और गहन निंद्रा सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आज से डेढ़ माह पूर्व डोरंडा पटना मुख्य मार्ग पर मोबाइल दुकानदार के साथ हुए लूटपाट मामले में भी एक मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि शुरुआत में गावां पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था किन्तु इसके पश्चात गावां पुलिस की गति धीमी हो गई। इसके साथ ही ग्रामीणों का दबे जुबान में यह भी कहना है कि गावां थाना पुलिस तभी किसी भी मामले में गंभीरता दिखाती है जब तक उन्हें किसी बड़े नेता की पैरवी नहीं होती या फिर उन्हे चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता है।

क्या कहती है गावां थाना पुलिस

इधर गावां थाना पुलिस ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि महिला के शव का पहचान करने के लिए जल्द ही अखबारों आदि में मृतका का विवरण डाला जाएगा। जिससे मृतका के शव का जल्द शिनाख्त हो सके। वहीं दूसरे मामले में गावां थाना पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons