LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सीबीएसई के 10 और 10 की परीक्षा में गिरिडीह बीएनएस डीएवी के छात्राओं ने मारी बाजी, दमदार रहा प्रदर्शन

गिरिडीहः
सीबीएसई बोर्ड के 10 और 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। महामारी के बीच रिजल्ट जारी होने की खुशी और उत्साह गिरिडीह के छात्रों में कुछ इस कदर दिखा कि हर छात्र-छात्राएं उछल कर आसमान छूने में आने वाली बाधाओं को तोड़ना चाहते हो। लेकिन सबसे अधिक उत्साह गिरिडीह के बीएनएस डीएवी के छात्रों में में देखन को मिला। जहां की छात्रा रीत कसेरा वाणिज्य में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी। जबकि इसी स्कूल के वाणिज्य विषय के छात्रों में दुसरे स्थान पर 96.4 अंक लाकर केशव झुनझूनवाला रहे। वहीं 96 इंक हासिल कर तीसरे और चाौथे स्थान पर स्वाधा सिन्हा व हितेश केडिया रहे। तो 94.8 कोमल अग्रवाल और 94.6 सोनम कुमारी ने हासिल की। कमोवेश, इसी साल भी बीएनएस डीएवी के छात्रों की उपलब्धियों ने स्कूल के शिक्षकों के मेहनत को आसमान छूने का पंख दे दिया। क्योंकि वाणिज्य विषय 12वीं की परीक्षा में बीएनएस डीएवी के छात्रों ने सफलता का हर परचम लहराया, तो इसी 12 वीं की कक्षा के विज्ञान विषय में भी डीएवी के छात्रों ने सफलता के जरिए आसमान छूने का प्रयास किया। विज्ञान विषय में ही मो. फरदीन ने 97.2 अंक हासिल कर जिला टॉपर घोषित किए गए।

जबकि विज्ञान में ही 94.8 अंक हासिल कर रमेन्द्र कुमार दुसरे स्थान पर रहे। तो 93 फीसदी अंक लाकर कृष आंनद और यश राज तीसरे स्थान पर रहे। वहीं सौभिक अंसारी ने ही 92.6 अंक हासिल किया। तो 10वीं की परीक्षा में भी बीएनएस डीएवी के छात्रों का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। 10वीं की परीक्षा में आस्था मोदी ने 97.4 अंक हासिल की। तो अनुराग सिन्हा और शौर्य सिन्हा 97.2 अंक हासिल किया। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार 10वीं की परीक्षा में बीएनएस डीएवी के 482 छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें 90 प्रतिशत अंक हासिल कर छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons