कोरोना संक्रमण का प्रभाव गिरिडीह में हुआ कम, आएं 17 नए केस, डिस्चार्ज एक भी नहीं
गिरिडीहः
कोरोना संक्रमण का प्रभाव गिरिडीह में कम हो चुका है। हर रोज के मामलों में अब बेहद कमी आई है। सोमवार को पिछले 24 घंटे की ही बात करें, तो संक्रमण के 17 नए मामले सामने आएं। राहत की बात यह भी है कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। हालांकि सोमवार को संक्रमण से मुक्त हो कर कोई संक्रमित डिस्चार्ज भी नहीं हुआ। लेकिन कोविद हाॅस्पीटल में दो संक्रमित अत्यधिक खराब हाल में है। जिनका इलाज फिलहाल चल रहा है। इधर सोमवार को आएं 17 नए मामलों के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 215 हो चुका है। यानि 215 संक्रमितों का इलाज फिलहाल कोविद हाॅस्पीटलों में चल रहा है। तो कई संक्रमित अब भी होम आईसोलेशन में है। सोमवार को आएं नए मामलों में धनवार में 7, तो 4 बगोदर में, 3 डुमरी में, 2 शहरी क्षेत्र में और 1 गांवा में मिलने की पुष्टि हुई। स्वास्थ विभाग नए संक्रमितों के पहचान में जुटा हुआ है।