अवैध शराब तस्करी मामले में गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब तस्करों को पहुंचाया आर्थिक चोट
- नगर थाना पुलिस ने केटरिंग सामानों के साथ शराब के अवैध स्टॉक को किया जप्त
- सरिया में भूसी के वाहन में लदे 84 पेटी शराब को किया जप्त, दोनो मामले में दो को किया गिरफ्तार
गिरिडीह। शराब के अवैध कारोबार के मामले में बुधवार को गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जहां बुधवार की सुबह नगर थाना पुलिस ने केटरिंग समानों से लोड पिकअप वाहन को शराब के स्टॉक के साथ जब्त किया। वहीं दूसरी तरफ जिले के सरिया थाना पुलिस ने एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में सरिया के भगत सिंह चौक में छापेमारी कर गाय को खिलाने वाले भूसी लोड 407 गाड़ी से 84 पेटी शराब के स्टॉक को जब्त किया। इस दौरान पुलिस ने दोनों दोनों ही मामले में एक एक व्यक्ति को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।

बुधवार की सुबह नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में केटरिंग के सामान के साथ बड़े पैमाने पर अवैध शराब लोडेड मालवाहक पिकअप वाहन को जप्त किया। मालवाहक वाहन में केटरिंग के सामान के साथ ही 92 पेटी ब्रांडेड शराब के स्टॉक पाए गए है। इस दौरान पुलिस ने केटरिंग के मालिक संजय प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया है। जब्त शराब की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी केटरर मालिक संजय प्रसाद बोकारो के बेरमो के सुभाष नगर का रहने वाला है और वह केटरर सामानों के आड़ में अवैध शराब के स्टॉक को पहुंचा रहा था। हालांकि मामले को लेकर पुलिस के द्वारा केटरिंग संचालक से पूछताछ में जुटी हुई है।

इधर सरिया थाना पुलिस ने एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में सरिया के भगत सिंह चौक से गुजर रहे भूसी लोड गाड़ी को रोका। और जब गाड़ी की जांच की गई, तो गाड़ी से 84 पेटी ब्रांडेड शराब के स्टॉक बरामद किए गए। शराब की पेटी भूसी के भीतर पेटियों में दबे हुए थे। जब्त पेटियों में इंप्रियल ब्लू के शराब भरे थे। इस दौरान पूछताछ में चालक ने खुलासा किया है की उसे भूसी लोड गाड़ी को बिहार ले जाना था और बिहार पहुंचने के बाद जानकारी दिया जाता की भूसी के भीतर दबे शराब के स्टॉक को कहा पहुंचाना था।