LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राजस्थान में आयोजित सिनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड की टीम से भाग लेंगे तीन प्रतिभागी

  • बुधवार को राजस्थान के लिए हुए रवाना हुए तीनों खिलाड़ी, संघ ने दी शुभकामनाएं

गिरिडीह। आगामी 19 से 21 जनवरी को राजस्थान के सवाई माधोपुर इंद्रा स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो में शामिल होने के लिए गिरिडीह से तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया है। बुधवार को तीनों प्रतिभागी कोच आकाश कुमार स्वर्णकार के साथ राजस्थान के लिए रवाना हुए।

मौके पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि राजस्थान के सवाई माधोपुर इंद्रा स्पोर्ट्स ग्राउंड में 19 से 21 जनवरी को 39वीं सिनियर और 40वें जुनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे भारत से ताइक्वांडो खिलाड़ी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गिरिडीह से कृतिका बर्मन, नितिन कुमार और नयन भट्टाचार्या का चयन झारखंड टीम में हुआ है जिन्हें आज राजस्थान के लिए रवाना किया गया है।

राजस्थान के लिए रवाना होने के क्रम में गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों ने तीनों प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons